live
S M L

अपने किए पर अब पछता रहे हैं निलंबित पाकिस्तानी कप्तान सरफराज

स्वदेश लौटने पर सरफराज अहमद ने कहा कि उन्होंने इस मामले से सीख ली है

Updated On: Jan 30, 2019 09:24 AM IST

Bhasha

0
अपने किए पर अब पछता रहे हैं निलंबित पाकिस्तानी कप्तान सरफराज

साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी पर रंगभेदी टिप्पणी के चलते चार मैचों के लिए निलंबित हुए पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को अपने किए पर पछतावा है. सरफराज अहमद ने कहा कि उन्होंने इससे सीख ली है.

साउथ अफ्रीका से स्वदेश लौटने के बाद सफराज ने कहा कि उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और इसीलिए उन्होंने इस प्रकरण के तुरंत बाद सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह गलती थी और मैंने इससे सीख ली है. आईसीसी ने आलराउंडर एंडिल फेलुकवायो के खिलाफ रंगभेदी टिप्पणी करने के लिए सरफराज पर चार मैचों का प्रतिबंध लगाया है जिसके बाद वह पाकिस्तान लौट आए. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी के इस फैसले पर निराशा जताई थी. सरफराज ने इस समर्थन के लिए बोर्ड का शुक्रिया किया. उन्होंने कहा कि पीसीबी इस मामले से जैसे निपटा मैं उसके लिए उनका शुक्रगुजार हूं. मैं चार मैचों के लिए प्रतिबंध लगाने के आईसीसी के फैसले को स्वीकार करता हूं और मेरे लिए यह मुद्दा खत्म हो गया है लेकिन पीसीबी मुझसे जो भी कहेगा मैं वह करूंगा. सरफराज के समर्थन में कराची हवाई अड्डे के बाहर सैकड़ो समर्थक खड़े थे, जिन्होंने उनके समर्थन में नारे लगाए और आईसीसी का विरोध किया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi