पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी पर की गई नस्लवादी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में एंडिले फेलुकवायो के खिलाफ की गई नस्लवादी टिप्पणी के कारण सरफराज विवादों में फंस गए थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी इस पर निराशा जाहिर की थी. एक बयान में पीसीबी ने कहा था, ‘यह घटना सभी स्तरों पर खिलाड़ियों की शिक्षा और प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालती है.’
वहीं, पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हरफनमौला फेलुकवायो के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी करने वाले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को लताड़ लगाई. शोएब ने कहा कि सरफराज का बर्ताव बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है.
सरफराज ने अब अपनी गलती को समझते हुए ट्विटर के जरिए सभी से माफी मांगी है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में की गई टिप्पणी के लिए मैं माफी मांगता हूं. यह मेरी निराशा के भाव थे, जो स्टंप माइक में सुनाई दे गए. ऐसे में मैं उन सभी से माफी मांगता हूं जिन्हें मेरी इस बात से ठेस पहुंची है.’
1/2 - I wish to extend my sincere apologies to any person who may have taken offence from my expression of frustration which was unfortunately caught by the stump mic during yesterday's game against SA. My words were not directed towards anyone in particular and...
— Sarfaraz Ahmed (@SarfarazA_54) January 23, 2019
पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, ‘मैंने किसी खास व्यक्ति के खिलाफ यह बात नहीं की थी. मैं किसी को निराश नहीं करना चाहता था. मैं नहीं चाहता था कि कोई इसे सुने और यह बात प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ियों या क्रिकेट प्रशंसकों तक पहुंचे. मैं पहले भी और अब भी विश्व भर में अपने साथी क्रिकेट खिलाड़ियों की सराहना करता हूं और मैदान पर तथा मैदान के बाहर हमेशा उनका सम्मान करता रहूंगा.’
ये भी पढ़ें- New Zealand vs India, 1st ODI : स्मृति मंधाना और जेमिमा रॉड्रिग्स ने दिखाया दम, भारत ने न्यूजीलैंड को मात दी
ईएसपीएन क्रिकइन्फो ’ वेबसाइट के अनुसार सरफराज ने कहा था,‘अबे काले, तेरी अम्मी आज कहां बैठी है. क्या पढ़वा के आया है आज.’ दरअसल दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 204 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने एक वक्त 100 रन से पहले ही यानी 80 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद फेलुकवायो ने रेसी वॉन डेर के साथ मिलकर 127 रन की पार्टनरशिप करके अपनी टीम को मैच जिता दिया.
इस दौरान 37वें ओवर में एक वाकया हुआ जब इन दोनों की बल्लेबाजी से आजिज आकर सरफराज ने फेलुकवायो पर नस्लभदी कमेंट मारा. उस वक्त शाहीन अफरीदी गेंदबाजी कर रहे थे. स्टंप माइक के जरिए सरफराज का कमेंट टेलीविजन पर सभी ने सुना.
ये भी पढ़ें- Windies vs England, 1st Test : जेम्स एंडरसन ने नहीं उठाने दिया विंडीज को अच्छी शुरुआत का फायदा
(एजेंसी इनपुट के साथ)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.