live
S M L

तेंदुलकर ने कोच आचरेकर को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, कहा- वेल प्लेड सर, आप जहां भी हैं और सिखाते रहें

सचिन ने कहा, मेरी जिंदगी में उनके योगदान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. उन्होंने वह नींव बनाई जिस पर मैं खड़ा हूं

Updated On: Jan 02, 2019 09:05 PM IST

Bhasha

0
तेंदुलकर ने कोच आचरेकर को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, कहा- वेल प्लेड सर, आप जहां भी हैं और सिखाते रहें

अपने बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए चैंपियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘आचरेकर सर की मौजूदगी से स्वर्ग में भी क्रिकेट धन्य हो गया होगा.’ आचरेकर का 87 वर्ष की उम्र में बढ़ती उम्र से जुड़ी बीमारियों के कारण बुधवार को मुंबई में निधन हो गया.

उनके सबसे काबिल शिष्य ने एक बयान में कहा, ‘उनके कई छात्रों की तरह मैने भी क्रिकेट का ककहरा सर के मार्गदर्शन में सीखा. मेरी जिंदगी में उनके योगदान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. उन्होंने वह नींव बनाई जिस पर मैं खड़ा हूं.’

ये भी पढ़ें- जब कोच रमाकांत आचरेकर की डांट ने बदल दी थी सचिन तेंदुलकर की जिंदगी

आधुनिक क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज तेंदुलकर को आचरेकर सर मुंबई के शिवाजी पार्क में कोचिंग देते थे. आचरेकर ने खुद एक ही प्रथम श्रेणी मैच खेला, लेकिन तेंदुलकर के करियर को संवारने में उनका बड़ा योगदान रहा. वह अपने स्कूटर से उसे स्टेडियम लेकर जाते थे.

तेंदुलकर ने कहा, ‘पिछले महीने मैं सर से उनके कुछ छात्रों के साथ मिला और हमने कुछ समय साथ बिताया. हमने पुराने दौर को याद करके काफी ठहाके लगाए. आचरेकर सर ने हमें सीधा खेलने और जीने का महत्व बताया. हमें अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाने और अपने अनुभव को हमारे साथ बांटने के लिए धन्यवाद सर.’ उन्होंने आगे लिखा,‘वेल प्लेड सर. आप जहां भी हैं, वहां और सिखाते रहें.’

ये भी पढ़ें- नहीं रहे सचिन तेंदुलकर के कोच गुरु रमाकांत आचरेकर

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi