दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के दिल में 15 नवंबर का दिन हमेशा जिंदा रहता है. आखिर हो भी क्यों ना, आज ही के दिन क्रिकेट के भगवान ने अपने सफर का पहला कदम आगे बढ़ाया था. सचिन तेंदुलकर आज से 29 साल पहले 1989 में पहली बार क्रीज पर उतरे थे और वह भी किसी और टीम के खिलाफ नहीं, बल्कि चिर प्रतिद्ंवद्वी पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपने करियर का आगाज किया था.
This day, every year, brings back so many memories of the day I 1st represented India. It was an honour to play for the country and be able to represent India for 24 years. #TBT #ThrowbackThursday pic.twitter.com/k6cT1aT5XE
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 15, 2018
आज 29 साल बाद मास्टर ब्लास्टर उस दिन को याद करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम में अपने पहले दिन को याद करते हुए लिखा कि यह दिन हर साल उन सभी यादों को वापस लेकर आता है, जब उन्होंने पहली बार भारत का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने कहा की देश के लिए खेलना सम्मान की बात होती है और 24 सालों तक भारत का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम हो. यहां तक की बीसीसीआई ने भी भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी के खास दिन को सोशल मीडिया पर याद किया.
On this day Rewind the clock 1989 - Sachin made his Test debut 2013 - Walks out to bat for one final time #legend #TeamIndia pic.twitter.com/KXGJX3KB3O
— BCCI (@BCCI) November 15, 2018
बीसीसीआई ने तेंदुलकर की दो फोटो शेयर की है. पहली फोटो 1989 की, जब उन्होंने डेब्यू किया और दूसरी फोटो 2013 की है जब वह आखिरी बार मैदान पर उतरे. यह एक संयोग ही था कि तेंदुलकर ने 15 नवंबर को आखिरी बार मैदान छोड़ा था. 14 से 16 नवंबर तक वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े में उतरे सचिन ने दूसरे दिन 74 रन बनाकर क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
राजभवन में हुई इस मीटिंग में पुलवामा हमले के बाद राज्य के लॉ एण्ड ऑर्डर पर चर्चा हुई
भारतीय वायुसेना की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास युद्धाभ्यास आयोजित किया गया.
एक तरफ जहां चीन ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की है, वहीं दूसरी तरफ मसूद अजहर को बैन पर रोड़ा अटका रहा है
गूगल पर इस तरह की गलतियों का ये कोई नया या पहला मामला नहीं है. पिछले साल गूगल पर 'idiot' सर्च करने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की फोटो आती थी
उप राष्ट्रपति ने कहा, 'हमें विश्वास है कि हमारे फौजी सही समय पर उन्हें सबक सिखाएंगे