live
S M L

कोच आचरेकर की अंतिम यात्रा... सचिन तेंदुलकर ने दिया कंधा

87 साल की उम्र में कोच रमाकांत आचरेकर का बुधवार को मुंबई में हुआ निधन

Updated On: Jan 03, 2019 02:52 PM IST

FP Staff

0
कोच आचरेकर की अंतिम यात्रा... सचिन तेंदुलकर ने दिया कंधा

क्रिकेट के मशहूर कोच रमाकांत आचरेकर का अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया. इससे पहले उनकी शवयात्रा निकाली गई. उसमें सचिन तेंदुलकर जैसे इनके कई शिष्य शामिल थे. सचिन के पहले कोच और शारदा आश्रम स्कूल में  क्रिकेट की कोचिंग देने वाले रमाकांत आचरेकर का बुधवार को 87 साल की आयु में निधन हो गया था.

सचिन, विनोद कांबली और प्रवीण आमरे जैसे क्रिकेटर देश को देने वाले कोच आचरेकर का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में किया गया.

SACHIN

आचरेकर को भारत के बेहतरीन क्रिकेट कोच में से एक माना जाता था. उनके निधन के बाद क्रिकेट को समझने वनाले हर किसी ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है. टीम इंडिया जहां सिडनी टेस्ट में काली पट्टी बांद कर खेल रही है तो वहीं प्रधनमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर के अपनी संवेदनाए व्यक्त की है.

 

 

 

आचरेकर ने अजित अगरकर, चंद्रकांत पंडित और प्रवीण आमरे समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों को भी कोचिंग दी थी. आचरेकर को द्रोणाचार्य अवॉर्ड और पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi