आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के चलते बीसीसीआई का आजीवन प्रतिबंध झेल रहे क्रिकेटर एस श्रीसंत ने अपनी एक नई ट्वीट में बोर्ड पर भड़कने के लिए दुख जताया है. दरअसल श्रीसंत शुक्रवार को ट्विटर के जरिए बोर्ड पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा था वह उसे क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने से नहीं रोक सकता है. बीसीसीआई, अदालत से ऊपर नहीं है.
आपको बता दें कि केरल हाइकोर्ट ने बोर्ड को श्रीसंत पर से पाबंदी हटाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद केरल क्रिकेट ऐसोसिएशन ने भी बोर्ड से श्रीसंत को अपनी टीम में शामिल करने की इजाजत मांगी थी. वहीं बोर्ड के अधिकारियों ने साफ किया कि वह श्रीसंत को खेलने की इजाजत देने के मूड में कतई नहीं है. और जल्दी कही केरल हाइकोर्ट की बड़ी बैंच में इस फैसले को चुनौती दी जाएगी.
बोर्ड के इस रुख से श्रीसंत भड़क गए थे. लेकिन बोर्ड की आलोचना करने वाली ट्वीट्स के कुछ ही घंटों बाद श्रीसंत ने यू टर्न ले लिया. और अब एक ताजा ट्वीट में उन्होंने अपनी पुरीनी ट्वीट्स पर दुख जताते हुए मामले को शांत करने की कोशिश की है.
@BCCI my eagerness to play representative cricket made me tweet against my Parent body.let me express my regrets (Conti...
— Sreesanth (@sreesanth36) August 11, 2017
श्रीसंत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि ‘क्रिकेट के मैदान पर वापसी की चाह में मैंने ऐसे ट्वीट्स कर दिए. अगर बीसीसीआई इस बात से आहत हुई है तो मुझे उसके लिए बेहद अफसोस है’.
श्रीसंत के इस ट्वीट से साफ है कि उन्हें अहसास हो गया है कि बोर्ड के पंगा लेकर वह क्रिकेट में वापस नहीं कर सकते हैं. ऐसा में देखना होगा कि क्या बोर्ड श्रीसंत की इन मीठी-मीठी बातों से प्रभावित होकर उन्हें मैदान पर वापस बुलाती है या फिर अपने पहले वाले रुख पर कायम रहती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.