live
S M L

हार्दिक-राहुल के पक्ष में आकर किस पर निशाना साध रहे हैं श्रीसंत?

कहा पांड्या और राहुल से बड़ी गलती करने वाले अभी तक खेल रहे हैं.

Updated On: Jan 15, 2019 03:58 PM IST

Bhasha

0
हार्दिक-राहुल के पक्ष में आकर किस पर निशाना साध रहे हैं श्रीसंत?

भारत के पूर्व गेंदबाज एस श्रीसंत ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल का पक्ष लेते हुए कहा कि उनसे गलतियां हुई हैं, लेकिन उनसे भी बड़ी गलती करने वाले खेल रहे हैं. एक टीवी कार्यक्रम में पांड्या और राहुल के महिलााओं विरुद्ध बयान देने के बाद बीसीसीआई ने उन्हें जांच पूरी तक निलंबित कर दिया. इस पर श्रीसंत ने पूछने पर काहा कि जो कुछ भी हुआ वह गलत है. हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने कुछ गलत बातें की. लेकिन कुछ अन्य हैं जिन्होंने इससे भी बड़ी गलतियां की है लेकिन अब भी खेल रहे हैं. वे क्रिकेट में ही नहीं भिन्न क्षेत्रों में हैं.

श्रीसंत ने कहा कि जो कुछ हुआ वह बुरा है, लेकिन अब विश्व कप पास में है. हार्दिक और राहुल दोनों ही अच्छे क्रिकेटर हैं. ये दोनों मैच विजेता खिलाड़ी हैं और जल्द वापसी करेंगे.हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल ने सोमवार को ही ‘बिना शर्त’ माफी मांग ली है. इस बीच प्रशासकों की समिति (सीएओ) के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा कि बीसीसीआई को दोनों खिलाड़ियों के करियर को खतरे में डालने की जगह उनमें सुधार करने पर ध्यान देना चाहिए.हार्दिक पांड्या ने टीवी शो कॉफी विद करण में निजी जिंदगी को लेकर बातें की जो काफी अपत्तिजनक थीं. खासकर महिलाओं को लेकर. उन्होंने कहा कि वह लड़कियों से बात करने से ज्यादा उन्हें देखना पसंद करते हैं. साथ बैठे केएल राहुल कई बार बात को संभालते नजर आए लेकिन पांड्या रुके नहीं. लोगों ने पांड्या को गैरमजिम्मेदार और औरतों की इज्जत ना करने वाला इंसान बताया. पांड्या के साथ-साथ लोगों ने करण के शो को भी निशाने पर लिया कि उन्होंने एपिसोड के ऐसे हिस्सों को ऑन एयर किया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi