अप्रैल में शुरू होने वाले आईपीएल से पहले भारतीय क्रिकेटर छुट्टी पर हैं. जहां कुछ क्रिकेटरों ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है वहीं कुछ अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं.
ऐसा ही एक नाम है रोहित शर्मा जिन्होंने हाल ही में श्रीलंका में खेली गई निदाहास टी-20 ट्राई सीरीज का खिताब जीतने के बाद एक ब्रेक लिया और बीवी रितिका के साथ घूमने निकल गए हैं.
सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले रोहित ने हाल ही में अपनी पत्नी रितिका के साथ तस्वीरें शेयर की है. रोहित ने इंस्टाग्राम पर शेयर इस तस्वीर के साथ लिखा है- ब्लू वॉटर्स, ब्लू स्काई और इसका सुख. रोहित और रितिका की इस खूबसूरत तस्वीर को अब तक करीब साढ़े चार लाख लोग लाइक कर चुके हैं.
रोहित के अलावा रितिका ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी और रोहित के एक फोटो को शेयर किया है. हालांकि तस्वीरों से यह साफ नहीं है कि दोनों किस जगह घूम रहे हैं.
धोनी ने शेयर की परिवार के साथ वीडियो
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने भी कुछ दिन पहले ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया था. इन दिनों क्रिकेट से ब्रेक लेकर वह भी परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. इससे जुड़ा एक विडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. विडियो में धोनी, पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ दिख रहे हैं, जिसे देखकर पता लगता है कि धोनी ने परिवार के साथ खूब मस्ती की है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.