live
S M L

31 साल के हुए भारतीय टीम के 'हिटमैन' रोहित शर्मा!

खेल | FP Staff | Apr 30, 2018 10:03 AM IST
X
1/ 6
रोहित शर्मा वनडे मैचों में तीन बार दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं.उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं लेकिन अब तक कोई भी दो बार यह कारनामा नहीं कर पाया है. जबकि रोहित तीन बार यह कारनामा कर चुके हैं. सचिन तेंदुलकर ने पहली बार वनडे मैचों में डबल सेंचुरी लगाई थी

रोहित शर्मा वनडे मैचों में तीन बार दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं.उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं लेकिन अब तक कोई भी दो बार यह कारनामा नहीं कर पाया है. जबकि रोहित तीन बार यह कारनामा कर चुके हैं. सचिन तेंदुलकर ने पहली बार वनडे मैचों में डबल सेंचुरी लगाई थी

X
2/ 6
रोहित शर्मा ने साल 2014 में 173 गेंदों में 264 रनों की वनडे की सर्वाधिक रन की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने नौ छक्के और 33 चौके लगाए थे.

रोहित शर्मा ने साल 2014 में 173 गेंदों में 264 रनों की वनडे की सर्वाधिक रन की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने नौ छक्के और 33 चौके लगाए थे.

X
3/ 6
Indore: Indian captain Rohit Sharma celebrates his century during the 2nd T-20 cricket match against Sri Lanka, in Indore on Friday. PTI Photo by Kamal Kishore (PTI12_22_2017_000209B) *** Local Caption ***

Indore: Indian captain Rohit Sharma celebrates his century during the 2nd T-20 cricket match against Sri Lanka, in Indore on Friday. PTI Photo by Kamal Kishore (PTI12_22_2017_000209B) *** Local Caption ***

X
4/ 6
सुरेश रैना के बाद रोहित शर्मा दूसरे ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने सभी फॉर्मेंट में शतक लगाया है

सुरेश रैना के बाद रोहित शर्मा दूसरे ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने सभी फॉर्मेंट में शतक लगाया है

X
5/ 6
रोहित शर्मा एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल के चार फाइनल खेले हैं और चारो बार उनकी टीम विजयी रही है. एक बार डेक्कन चार्जर्स के साथ और तीन बार मुंबई इंडियंस के साथ उन्होंने आईपीएल खिताब जीता है.

रोहित शर्मा एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल के चार फाइनल खेले हैं और चारो बार उनकी टीम विजयी रही है. एक बार डेक्कन चार्जर्स के साथ और तीन बार मुंबई इंडियंस के साथ उन्होंने आईपीएल खिताब जीता है.

X
6/ 6
रोहित शर्मा ने अपनी बचपन की दोस्त रितिका सजदेह से शादी की है. रितिका स्पोर्ट्स और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में मैनेजर रह चुकी हैं साथ ही उनकी भी स्पोर्ट्स मैनेजर हैं. दोनों साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे.

रोहित शर्मा ने अपनी बचपन की दोस्त रितिका सजदेह से शादी की है. रितिका स्पोर्ट्स और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में मैनेजर रह चुकी हैं साथ ही उनकी भी स्पोर्ट्स मैनेजर हैं. दोनों साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे.

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी