हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
दुनिया के पूर्व नंबर के एंडी मरे के संन्यास की घोषणा से टेनिस की दुनिया के बिग फोर रोजर फेडरर, राफेल रडाल, नोवाक जोकोविच और एंडी मरे का दौर खत्म होने के कगार पर है. इस बार से दुखी 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर ने कहा कि एंडी मरे के संन्यास लेने से वह काफी दुखी हैं. थोड़ा स्तब्ध भी है कि एक समय बाद वह उन्हें खो देंगे. साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू होने से एक दिन पहले प्रेस कॉफ्रेंस ने फेडरर ने कहा कि मैं निराश हूं कि हम उसे एक समय बाद खोने वाले हूं, यहीं नहीं हम सभी एक समय बाद हर किसी को खो देंगे.
फेडरर ने स्वीकार भी किया कि उनका, नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और एंडी मरे का ‘बिग फोर’ का दौर खत्म होने की दहलीज पर पहुंच गया है. उन्होंने कि एंडी को अपनी उपलब्धियों पर गर्व होना चाहिए. एंडी मरे ने कुछ दिन पहले संन्यास लेने की घोषणा की थी. चोट से प्रभावित रहे उनके करियर का अंत इस तरह से होने से हर कोई हैरान है. एंडी विबंलडन तक खेलना चाहते है, लेकिन उन्होंने घोषणा करते हुए यह भी स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलियन ओपन उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. एंडी की साल भर पहले सर्जरी हुई थी, लेकिन कूल्टे की चोट अभी भी उन्हें परेशान कर रही है.