अपने पहले ही डेब्यू मैच के बाद युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत फैंस के निशाने पर आ गए. महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी में इस विकेटकीपर बल्लेबाज को कीपिंग का मौका नहीं मिला और वह फील्ड में दिखें.
ऋषभ पंत ने विंडीज के खिलाफ फील्डिंग के दौरान काफी खराब प्रदर्शन किया. उन्होंने मिसफील्डिंग के साथ-साथ जेसन होल्डर का एक आसान सा कैच छोड़ा. पंत ने जब से टेस्ट में डेब्यू किया है वो खराब विकेटकीपिंग के लिए बदनाम हो रहे हैं. करियर के 5 टेस्ट मैचों में वो 100 से ज्यादा बाई रन बनवा चुके हैं. पंत बतौर फील्डर मैदान पर उतरे और उनसे कई गलतियां हो गई. सोशल मीडिया पर कई क्रिकेट फैंस ने ऋषभ पंत को उनकी गलतियां के लिए काफी कोसा.
Rishabh pant wd dis kind of fieldng wud b”GAMECHANGER”for opposition & nt India @vikrantgupta73 lyk hw a openr can’t bat in middle,wk can’t play as fieldr!D diff btwn top teams is 10-15 runs & pants fielding wud leak 15 runs evry mtch,NT fit fr 11 unls he plys as wk @MadanLal1983
— Rana Pratap Singh (@RanaPratap_17) October 21, 2018
I know Rishabh Pant isn't as good as other wicket-keepers. But it is safer to have him behind the wickets than having him in the outfield. Looks like a liability in the field. #INDvWI
— Prasenjit Dey (@CricPrasen) October 21, 2018
Ridiculous to put Rishabh Pant at Long On. These drop catches and misfields will affect the confidence of the young lad.#INDvWI
— Jegan (@IamJegan) October 21, 2018
Rishabh Pant not having a great day in the outfield. Maybe Dhoni can hand over the gloves to him. But that’s not gonna happen soon. Tough call on a wicketkeeper fielding in the deep. #INDvWI
— Prem Mohanty (@philipbkk) October 21, 2018
फैंस ने धोनी को भी निशाने पर लिया. उनके मुताबिक धोनी को रिषभ पंत को विकेटकीपिंग करने का मौका देना चाहिए था. कमेंट्री के दौरान संजय मांजरेकर ने भी इस ओर इशारा किया कि पंत विकेटकीपर हैं और उनसे अच्छी फील्डिंग की उम्मीद नहीं की जा सकती. वैसे सिर्फ पंत ही नहीं टीम इंडिया के दूसरे खिलाड़ियों ने भी खराब फील्डिंग की. जिसकी वजह से वेस्टइंडीज की टीम ने गुवाहाटी वनडे में 50 ओवर में 322 रनों का विशाल स्कोर बना डाला.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.