टीम में अपनी वापसी के साथ ही तहलका मचाने वाले रवींद्र जडेजा सोशल मीडिया पर छा गए थे. लोग अब पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें खेलता देखने के लिए उत्साहित है. जड़ेजा हालांकि इस मैच में बदले हुए अवतार में नजर आएंगे जिसके बारे वह पहले ही आगाह कर चुके हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को खेल गए मैच में रवींद्र जडेजा अपने हेयरस्टाइल की वजह से परेशान हो गए थे. गेंद फेंकने के बाद जडेजा के बाल उनकी आंखों के सामने आ रहे थे. इस वजह से उन्हें गेंदबाजी करने में खासी परेशानी हो रही थी. झटके की वजह से उनकी गर्दन में दर्द होने लगा.
Want to know where @imjadeja's love for quirky hairstyles comes from?
Watch the full conversation between #TeamIndia's fielding coach @coach_rsridhar & comeback star Ravindra Jadeja - by @28anand.
Full interview here https://t.co/sXiIbq3qm5 pic.twitter.com/VJxoBqxw2a
— BCCI (@BCCI) September 22, 2018
मैच के बाद बीसीसीआई मे एक वीडियो जारी किया जिसमें भारत के फील्डिंग कोच आर श्रीधर और रवींद्र जडेजा बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में जडेजा ने कहा, 'बालों को इतनी बार ऊपर कर-करके मेरी गर्दन में दर्द होने लगा है तो शायद यह आखिरी दिन होगा हेयरस्टाइल का, हो सकता है कि कल से कोई नया हेयरस्टाइल देखने को मिले.' भारत और पाकिस्तान के बीच लोगों को जडेजा के नए हेयरस्टाइल का इंतजार रहेगा.
'आलोचना' में उनकी किताबें पृथ्वीराज रासो की भाषा, इतिहास और आलोचना, कहानी नई कहानी, कविता के नए प्रतिमान, दूसरी परंपरा की खोज, वाद विवाद संवाद आदि मशहूर हैं
जानकारी के मुताबिक इस भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश के मेरठ तक महसूस किए गए
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा काफी अरसे तक एक-दूसरे के साथ रहे
तीनों मुक्केबाजों ने अपने स्वर्ण पदक 14 फरवरी को पुलवामा में आंतकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को समर्पित किए
बिहार के उपमुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा, लगता है मानो हम किसी 7 Star Hotel में आ गए हैं. सब कुछ स्पेशल है. कुछ भी साधारण नहीं है. इस बंगले की सजावट और रख-रखाव पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं