live
S M L

रणजी ट्रॉफी राउंडअप: मयंक अग्रवाल का शानदार शो जारी, गंभीर फ्लॉप

मयंक अग्रवाल ने सीजन के लगातार चौथे मैच में जड़ा शतक, मनीष पांडे का भी शतक

Updated On: Nov 25, 2017 08:57 PM IST

FP Staff

0
रणजी ट्रॉफी राउंडअप: मयंक अग्रवाल का शानदार शो जारी, गंभीर फ्लॉप

रणजी ट्रॉफी के इस सीजन का शनिवार को सातवां राउंड शुरू हुआ. इस राउंड के पहले दिन पहले दिन कर्नाटक के बल्लेबाज मनीष पांडे ने सौराष्ट्र के खिलाफ जोरदार शतक लगाया, रॉबिन उथप्पा ने भी अर्धशतक जड़ा. दिल्ली के बल्लेबाज  गौतम गंभीर पहले दिन फ्लॉप रहे और सिर्फ 33 रन की पारी ही खेल सके वहीं मयंक अग्रवाल का जबरदस्त फॉर्म बरकरार है और उन्होंने लगातार चौथे मुकाबले में  में शतक जड़ा.

इस राउंड में भी कुल 12 मैच खेले जा रहे आइए नजर डालते हैं शनिवार को खेले गए मुकाबलों पर..

विदर्भ बनाम  हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश ने कप्तान सुमीत वर्मा (66) और ऋषि धवन (57*) की बदौलत पहले दिन 287/6 का स्कोर बना लिया है. रजनीश गुरबानी ने अभी तक 3 विकेट लिए हैं.

बड़ौदा बनाम तमिलनाडु

पहले दिन बड़ौदा ने स्वप्निल सिंह (94*) की पारी की बदौलत 254/8 का स्कोर बना लिया है. नौवें नंबर के बल्लेबाज कार्तिक काकड़े ने 42 रनों की उपयोगी पारी खेलकर टीम को संभाला.

मुंबई बनाम  त्रिपुरा

त्रिपुरा की टीम पहले दिन 195 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. मुंबई के लिए आकाश पारकर ने 5 और धवल कुलकर्णी ने 3 विकेट लिए. इस स्कोर के जवाब में  में मुंबई ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 77 रन का स्कोर बना लिया था. हालांकि बेहतरीन फॉर्म में चल पृथ्वी शॉ सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए.

हरियाणा बनाम  केरल

हरियाणा ने पहले दिन आठ विकेट पर 206 रन का स्कोर बनाया. केरल की तरफ से संदीप वॉरियर ने तीन और विनोद कुमार ने 2 विकेट लिए हैं. रजत पालीवाल ने 45 रन बनाये.

महाराष्ट्र बनाम  असम

शनिवार को  असम की टीम 279 के स्कोर पर ऑल आउट हुई. सिबशंकर रॉय (80) और गोकुल शर्मा (87) ने जोरदार  पारियां खेली. महाराष्ट्र के लिए निकीत धूमल ने 5 विकेट लिए. जवाब में महाराष्ट्र का स्कोर तीन विकेट पर 64 रन.

हैदराबाद बनाम  दिल्ली

दिल्ली ने पहले दिन पांच विकेट पर 336 रन का स्कोर बना लिया है. हिम्मत सिंह अनलकी रहे और 99 के स्कोर पर रन आउट हो गए. कुनाल चंदेला और ललित यादव ने नाबाद अर्धशतक लगाया.

बंगाल बनाम  गोवा

पहले दिन बंगाल ने श्रीवत्स गोस्वामी (139) और अनुस्तुप मजुमदार (107*) के शतकों की बदौलत पांच विकेट पर 305 का स्कोर बना लिया है. अभिमन्यु ईश्वरन ने 46 रनों की पारी खेली.

रेलवे बनाम  कर्नाटक

कर्नाटक ने पहले दिन मयंक अग्रवाल (173) और मनीष पांडे (108) के शतकों की बदौलत छह विकेट पर 355  का मजबूत स्कोर बना लिया है. मयंक अग्रवाल जोरदार फॉर्म में हैं. वह पिछली 6 पारियों में 304*, 176, 23, 90, 133* एवं 173 का स्कोर बना चुके हैं.

राजस्थान बनाम सौराष्ट्र

सौराष्ट्र ने पहले दिन 286/3 का स्कोर बनाया. अवि बरोट (128*) ने नाबाद  शतक लगाया और रॉबिन उथप्पा (59) और शेल्डन जैक्सन (54*) ने अर्धशतक लगाए.

 झारखंड बनाम  गुजरात

गुजरात ने इस राउंड के  पहले दिन समित गोहेल (61), मनप्रीत जुनेजा (51*) और रुहुल भट्ट (51*) के अर्धशतकों की बदौलत 262/4 का स्कोर बनाया. पार्थिव पटेल 33 रन बनाकर आउट हुए.

मध्य प्रदेश बनाम ओडिशा

चंद्रकांत सकुरे (4 विकेट) और पुनीत दाते (3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत मध्य प्रदेश ने पहले दिन ही ओडिशा को 147 रनों पर ढेर कर दिया. शांतनु मिश्रा ने 60 रन बनाए. जवाब में मध्य प्रदेश का स्कोर 96/1 है. रजत पाटीदार 72 रन बनाकर नाबाद हैं.

 पंजाब बनाम सेना

पंजाब ने पहले दिन शुबमन गिल (129) और अनमोलप्रीत सिंह (129*) के शतकों की बदौलत 395/2 का बेहद मजबूत स्कोर बना लिया है. जीवनजोत सिंह (54 रिटायर्ड हर्ट) और गुरकीरत सिंह (68*) ने भी अर्धशतक लगाए.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi