127 / 10 | Overs58.4 | R/R2.16 | Fours15 | Sixes0 | Extras1 |
Match Status: Match Ended
Match Result: Vidarbha beat Saurashtra by 78 runs
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Chetan Sakariya | 2 | 7 | 0 | 0 |
विकेटकीपर बल्लेबाज स्नेल पटेल (102) के बाद निचले क्रम के दमदार प्रदर्शन ने सौराष्ट्र को रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच के तीसरे दिन विदर्भ के सामने कम स्कोर पर ढेर होने से बचा लिया. सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए. विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 312 रन बनाए थे. सौराष्ट्र मेजबान टीम को पांच रन की बढ़त हासिल करने से नहीं रोक पाया. नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मंगलवार का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने दो विकेट 55 रनों पर खो दिए हैं, लेकिन सौराष्ट्र पर 60 रनों की बढ़त ले ली है.
अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी मौजूदा चैंपियन टीम विदर्भ को 16 के कुल स्कोर पर फैज फजल (10) के रूप में पहला झटका लगा. उन्हें धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने अपना शिकार बनाया. संजय रामास्वामी 45 के कुल स्कोर पर धर्मेंद्रसिंह जडेजा का दूसरा शिकार बने. उन्होंने 16 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने तक गणेश सतीश 24 और अनुभवी बल्लेबाज वसीम जाफर पांच रन बनाकर खेल रहे थे. धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने आज गिरने वाले विदर्भ के दोनों विकेट झटके.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Feb 6, 2019
206 रन के टारगेट का पीछा करते हुए सौराष्ट्र की बेहद खराब शुरुआत हुई है. चार विकेट महज 35 रन पर गिर गए हैं. सबसे बड़ा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा है जो पांच गेंद खेलकर खाता खोले बिना ही पैवेलियन वापस लौट गए हैं. तीन विकेट आदित्य सरवटे ने लिए हैं.
टी ब्रेक से पहले ही विदर्भ की पारी खत्म हुई. आदित्य सरवटे अर्द्धशतक से चूक जरूर गए लेकिन उनकी 49 रन की पारी इस मुकाबले का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है. विदर्भ की दूसरी पारी 206 रन पर खत्म हुई. धर्मेंद्र जडेजा ने कल छह विकेट लिए. जीत के लिए और सौराष्ट्र को 206 रन बनाने हैं. उसके पास चार सेशन का वक्त है. यानी यह तय लग रहा है कि इस मैच में हार जीत का फैसला जरूर होगा. अब निगाहें चेतेश्वर पुजारा पर टिकी होंगी.
लंच के बाद के खेल में भी विदर्भ के दो विकेट गिर चुके हैं. कप्तान आदित्य सरवटे और उमेश यादव क्रीज पर हैं. सरवटे 33 रन पर खेल रहे हैं. विदर्भ की कुल लीड 133 रन की हो चुकी है. सौराष्ट्रको जल्द से जल्द इस पारी को खत्म करके इस लीड को 200 रन के भीतर ही रखने की कोशश करनी होगी.
पहली पारी में भले ही विदर्भ को पांच रन की बेशकीमती लीड मिली हो लेकिन सौरष्ट्र के गेंदबाज इस मुकाबले को ड्रॉ होने देने के मूड में कतई नहीं हैं. चौथे दिन के खेल के पहले सेशन में ही तीन विकेट गिर चुके हैं. धर्मेद्र जडेजा ने दो विकट और जयदेव उनादकट ने एक विकेट झटक कर 100 की लीड से पहले ही आधी विदर्भ की टीम को पैवेलयन वास लौटा दिया है. वसीम जाफर आज आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं.
नमस्कार..फर्स्टपोस्ट हिंदी पर आपका स्वागत है. रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले का आज चौथा दिन है. पहले तीन दिन दोनों की टीमों के बीच जोरदार जंग देखने को मिली पहला पारी में लीड लेने में विदर्भ कामयाब रही. हालांकि यह महज 5 रन की लीड थी लेकिन अगर मुकाबला ड्रॉ रहता है तो यही पांच रन उसे चैंपियन बना देंगे. बहरहाल अब विदर्भ के पास कुल 60 रन की लीड है लेकिन सौराष्ट्र के लिए बाजी खत्म नहीं हुई है. मुकाबले में अब भी दो दिन का वक्त यानी करीब 180 ओवर बाकी है.