live
S M L

रणजी ट्रॉफी: रेलवे के खिलाफ मुंबई के लिए पहला मैच नहीं खेलेंगे शॉ

देवधर ट्रॉफी के मैच में वह चोटिल हो गए थे

Updated On: Oct 26, 2018 01:45 PM IST

FP Staff

0
रणजी ट्रॉफी: रेलवे के खिलाफ मुंबई के लिए पहला मैच नहीं खेलेंगे शॉ

टेस्‍ट क्रिकेट में धमाकेदार कदम रखने वाले पृथ्‍वी शॉ एक नवंबर से शुरू हो रणजी ट्रॉफी के पहले मुकाबले में मुंबई के लिए नहीं खेलेंगे. मुंबई रेलवे के खिलाफ दिल्‍ली के करनैल में अपने अभियान का आगाज करेगी, लेकिन उनके साथ शॉ नहीं होंगे. शॉ देवधर ट्रॉफी में इंडिया ए की ओर से इंडिया बी के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गए थे. पृथ्‍वी की कोहली पर तेज गेंदबाज दीपक चाहर की गेंद लग गई थी, जिसके बाद शॉ के दाएं कंधे और कोहनी का एमआरआई स्‍कैन कराया गया.

चोट के चलते ही शॉ इंडिया सी के खिलाफ नहीं खेल पाए. अगर शॉ मैच से होने वाले फिटनेस टेस्‍ट को पास कर लेते हैं तो रेलवे के खिलाफ उनके खेलने की भी संभावना है. मुंबई टीम की कमान श्रेयस अय्यर को दी गई है, जबकि धवल कुलकर्णी के कंधो पर उप कप्‍तनी की जिम्‍मेदारी दी गई है. गौरतलब है कि शॉ ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्‍ट में पदार्पण किया था और पहले ही मैच 134 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. उन्‍होंने सीरीज के दूसरे मैच में भी आक्रामक बल्‍लेबाजी की थी और दूसरे टेस्‍ट मैच की पहली पारी में 70 और दूसरी पारी में नाबाद 33 रन बनाए थे. दोनों मैच में शानदार बल्‍लेबाजी के कारण वह‍ अपने डेब्‍यू मैच में मैन ऑफ द मैच भी रहे थे. हालांकि विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल और देवधर ट्रॉफी में खेले गए दोनों मैचों में उनका बल्‍ला खामोश रहा. विजय हजारे के फाइनल में वह सिर्फ 8 और इसके बाद देवधर ट्रॉफी के मैच में सात रन ही बना सके

टीम : श्रेयस अय्यर (कप्तान), धवल कुलकर्णी (उप-कप्तान), सिद्धेश लाड जय बिस्टा, सूर्य कुमार यादव, कुमार यादव, अशय सरदेसाई, आदित्य तारे, एकनाथ केरकर, शिवम दुबे, आकाश पारकर, कृष कोठारी, शम्स मुलानी, अखिल हरवाड़कर , तुषार देशपांडे और रॉयस्टन डायस.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi