live
S M L

Ranji Trophy 2018-19 : युवराज ने खेलीं चार गेंद, लेकिन अनमोलप्रीत के शतक से पंजाब बड़े स्कोर की ओर

पंजाब ने दूसरे दिन पहली पारी में सात विकेट पर 357 रन बनाकर बंगाल पर 170 रन की बढ़त कायम कर ली

Updated On: Jan 08, 2019 07:35 PM IST

Bhasha

0
Ranji Trophy 2018-19 : युवराज ने खेलीं चार गेंद, लेकिन अनमोलप्रीत के शतक से पंजाब बड़े स्कोर की ओर

अनमोलप्रीत सिंह (नाबाद 124) की नाबाद शतकीय पारी से पंजाब ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के मैच में मंगलवार को दूसरे दिन कोलकाता में पहली पारी में सात विकेट पर 357 रन बनाकर बंगाल पर 170 रन की बढ़त कायम कर ली. भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद रखने वाले हरफनमौला खिलाड़ी युवराज एक बार फिर नाकाम रहे. उन्होंने चार गेंद खेलीं और सिर्फ एक रन बनाया. अनमोलप्रीत ने 288 गेंद की नाबाद पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया.

पंजाब ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 47 रन से आगे की. कल के नाबाद बल्लेबाजों शुभमन गिल (91) और अनमोलप्रीत सिंह ने तीसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी को मुकेश कुमार (89 रन पर चार विकेट) ने शुभमन का विकेट लेकर तोड़ा. शुभमन ने 36 रन से आगे खेलते हुए 119 गेंद में 91 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके लगाए.

अनमोलप्रीत ने इसके बाद कप्तान मंदीप सिंह (44) ने चौथे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की. मंदीप के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए युवराज सिंह एक रन बनाकर प्रदीप्त प्रमाणिक (100 रन पर तीन विकेट) की गेंद पर बोल्ड हुए. अनमोलप्रीत को विकेटकीपर गितांश खरे (42) का अच्छा साथ मिला. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 80 रन जोड़े. स्टंप्स के समय अनमोलप्रीत के साथ विनय चौधरी 10 रन बनाकर खेल रहे थे. बंगाल के लिए मुकेश ने चार और प्रदीप्त ने तीन विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- Ranji Trophy 2018-19 : राजस्थान ने दूसरे दिन ही त्रिपुरा को पारी से धोया, क्वार्टर फाइनल में 

तमिलनाडु 432 रन पर सिमटी, दिल्ली ने गंवाये दो विकेट

तमिलनाडु ने मंगलवार को चेन्नई में एलीट ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 432 रन बनाकर स्टंप तक दिल्ली के दो विकेट झटक लिए. कुणाल चंदेला के रन आउट होते ही दिन का खेल समाप्त कर दिया, दूसरे छोर पर ध्रुव शौरी खाता भी नहीं खोल सके थे. शिवम शर्मा सात रन बनाकर आउट हुए, इससे दिल्ली की टीम ने 35 रन पर दो विकेट गंवा दिए और वह अब भी 397 रन से पीछे है.

सुबह तमिलनाडु ने तीन विकेट पर 215 रन से आगे खेलना शुरू किया. सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद पहले दिन ही शतक बना चुके थे, उन्होंने 104 रन की पारी को आगे बढ़ाते हुए 134 रन बनाए. इसके बाद पी रंजन पॉल और एम शाहरुख खान ने मिलकर छठे विकेट के लिए 82 रन की भागीदारी निभाते हुए अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. रंजन पॉल ने 129 गेंद खेलते हुए 12 चौके और एक छक्के से 78 रन की पारी खेली. वहीं शाहरुख खान ने 55 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 139 गेंद का सामना किया जिसमें चार चौके और एक छक्का जड़ा था. दिल्ली के गेंदबाजों में विकास मिश्रा सबसे सफल रहे, जिन्होंने पांच विकेट हासिल किए, जबकि शिवम शर्मा भी चार विकेट झटकने में कामयाब रहे.

ये भी पढ़ें- IPL 2019 : 23 मार्च से भारत में ही खेला जाएगा आईपीएल का 12वां सीजन

रेलवे ने महाराष्ट्र को पारी से हराया

बाएं हाथ के स्पिनरों अविनाश यादव (71 रन पर पांच विकेट) और हर्ष त्यागी (29 रन पर चार विकेट) की फिरकी के जादू से रेलवे ने एलीट ग्रुप ए मैच में मंगलवार को दूसरे दिन नई दिल्ली में महाराष्ट्र की दूसरी पारी 131 रन पर समेट कर पारी और 58 रन से जीत दर्ज की.

पहली पारी में 70 रन पर आउट होने वाली महाराष्ट्र की टीम के लिए सत्यजीत बाचव ने सर्वाधिक 27 रन बनाए. महाराष्ट्र के बल्लेबाजों के पास अविनाश और हर्ष की स्पिन गेंदबाजी का कई जवाब नहीं था और पूरी टीम दूसरी पारी में मात्र 39.1 ओवर ही खेल सकी. अविनाश ने पहली पारी में भी चार विकेट लिए थे.

रेलवे ने इससे पहले दिन की शुरुआत नौ विकेट पर 184 रन से की. कप्तान महेश रावत ने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने हुए अनुरीत सिंह के साथ दसवें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की जिससे टीम ने 259 रन बनाकर 189 रन की बढ़त कायम की. अनुरीत 36 रन पर नाबाद रहे जबकि मैन ऑफ द मैच रावत ने 52 रन से आगे खेलते हुए 89 रन बनाए. महाराष्ट्र की ओर से बाचव ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 108 रन देकर आठ विकेट लिए. रेलवे को इस जीत से सात अंक मिले, लेकिन दोनों टीमें पहले ही नॉकआउट चरण से बाहर हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Australian Open 2019: सबसे बड़ी खिलाड़ी बनने से बस एक जीत की दूरी पर हैं सेरेना !

उत्तर प्रदेश को पहली पारी की बढ़त 202 रन की

उत्तर प्रदेश ने तीन खिलाड़ियों के अर्धशतकों से एलीट ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन पहली पारी में पांच विकेट पर 377 रन बनाकर असम के खिलाफ अपनी बढ़त 202 रन की कर ली. कानपुरमें खेले जा रहे इस मैच में स्टंप उखड़ने तक रिंकू सिंह 96 रन बनाकर शतक की ओर बढ़ रहे हैं और विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव 38 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. असम की पहली पारी 175 रन पर सिमट गई थी.

टीम ने सुबह एक विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया. मोहम्मद सैफ 12 रन पर खेल रहे थे, उन्होंने इसे अर्धशतक में बदलते हुए 113 गेंद में छह चौके से 58 रन बनाए. कप्तान अक्षदीप नाथ ने भी अर्धशतक बनाया, उन्होंने 143 गेंद में 10 चौके से 81 रन की पारी खेली. प्रियम गर्ग ने 44 रन का योगदान दिया जबकि रिंकू 96 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में जीत के बाद बीसीसीआई ने बधाई के साथ-साथ की कैश प्राइज की घोषणा

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi