हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
राजलक्ष्मी अरोड़ा को बीसीसीआई की चार सदस्यीय समिति (आईसी) का प्रमुख नियुक्त किया गया, जो यौन उत्पीड़न की शिकायतों से निपटेगी. सबा करीम, रूपावती राव और वीना गौड़ा (बाहरी सदस्य) समिति के अन्य सदस्य होंगे. अरोड़ा ने वकील करीना कृपलानी की जगह ली, जिन्होंने इस्तीफा दे दिया और वह नोटिस समय में चल रही थी.अरोड़ा इस समय बीसीसीआई की मीडिया और संचार टीम में प्रोड्यूसर हैं.
दिलचस्प बात है कि वीना गौड़ा उस तीन सदस्यीय जांच समिति का भी हिस्सा थी, जिसने बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच की थी. जौहरी को बाद में क्लीन चिट दे दी गई थी. हालांकि गौड़ा ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया था कि जौहरी को ‘लैंगिक संवेदनशीलता कार्यक्रम’ में भाग लेने की जरूरत है.समिति एक साल के लिए चुनी गई है. गौरतलब है कि गौड़ा की इसी रिपोर्ट का जिक्र बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी ने हार्दिक पांड्या के मामले में किया था. जहां चौधरी ने पांड्या के लिए लैंगिक संवेदनशीलता कार्यक्रम की सिफारिश की थी. पांड्या ने एक टॉक शो में महिलाओां के विरुद्ध बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें चारों तरह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.