live
S M L

राजलक्ष्मी बीसीसीआई की आंतरिक शिकायत समिति की नई प्रमुख

सबा करीम, रूपावती राव और वीना गौड़ा (बाहरी सदस्य) समिति के अन्य सदस्य हैं

Updated On: Jan 11, 2019 10:56 AM IST

Bhasha

0
राजलक्ष्मी बीसीसीआई की आंतरिक शिकायत समिति की नई प्रमुख

राजलक्ष्मी अरोड़ा को बीसीसीआई की चार सदस्यीय समिति (आईसी) का प्रमुख नियुक्त किया गया, जो यौन उत्पीड़न की शिकायतों से निपटेगी. सबा करीम, रूपावती राव और वीना गौड़ा (बाहरी सदस्य) समिति के अन्य सदस्य होंगे. अरोड़ा ने वकील करीना कृपलानी की जगह ली, जिन्होंने इस्तीफा दे दिया और वह नोटिस समय में चल रही थी.अरोड़ा इस समय बीसीसीआई की मीडिया और संचार टीम में प्रोड्यूसर हैं.

दिलचस्प बात है कि वीना  गौड़ा उस तीन सदस्यीय जांच समिति का भी हिस्सा थी, जिसने बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच की थी. जौहरी को बाद में क्लीन चिट दे दी गई थी. हालांकि गौड़ा ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया था कि जौहरी को ‘लैंगिक संवेदनशीलता कार्यक्रम’ में भाग लेने की जरूरत है.समिति एक साल के लिए चुनी गई है. गौरतलब है कि गौड़ा की इसी रिपोर्ट का जिक्र बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी ने हार्दिक पांड्या के मामले में किया था. जहां चौधरी ने पांड्या के लिए लैंगिक संवेदनशीलता कार्यक्रम  की सिफारिश की थी. पांड्या ने एक टॉक शो में महिलाओां के विरुद्ध बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें चारों तरह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi