आईपीएल में इस बार की नीलामी कई क्रिकेटरों की बोली सुर्खियों में रही. कुछ क्रिकेटर जहां अपनी ऊंची कीमत को लेकर चर्चा में रहे है वहीं कई बड़े खिलाड़ियों को या तो खरीदार नहीं मिले या फिर वे बेस प्राइस पर ही बिक गए.
इन खिलाड़ियों के बीच एक और क्रिकेटर की चर्चा रही और वह है आर्यमन बिड़ला. यह खिलाड़ी इस नीलामी में अपनी बोली के कारण नहीं बल्कि अपने खानदान की वजह से चर्चा में है. मध्यप्रदेश की ओर से एक फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके आर्यमान इस देश के सबसे बड़े औद्योगिक घरानों में से एक के वारिस है.
अरबपति कुमारमंगलम बिड़ला के बेटे आर्यमन को नीलामी के पहले राउंड मे अनसोल्ड रह गए. इसके बीद दूसरे राउंड में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपए से 10 लाख ज्यादा यानी 30 लाख रुपए में खरीदा.
राजस्थान रॉयल्स के सह मालिक मनोज बडाले का कहना है कि आर्यमान को उनके खानदान की वजह से नही बल्कि उनकी प्रतिभा के कारण खरीदा गया है. समाचार पत्र द टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक के मुताबिक आर्यमन पहले से ही उनके रडार में थे. अंडर 23 क्रिकेट में उनके प्रदर्शन के आधार पर ही उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया गया था. राजस्थान रॉयल्स की टीम में उनको शामिल करने का फैसला पूर्णत: उनके खेल की वजह से लिया गया है ना कि उनके खानदान की वजह से.
बहरहाल अब देखना होगा कि कि आर्यमन बिड़ला अपनी टीम के भरोसे पर कितने खरे उतर पाते हैं.
मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'क्या अमित शाह यह भूल गए कि 1947 में पाकिस्तान को कांग्रेस की सरकार ने मजा चखाया था
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
ढाका के एक पुराने इलाके चौक बाजार में केमिकल फैक्ट्री के रूप में इस्तेमाल होने वाले एक अपार्टमेंट में आग लगने से कम से कम 69 लोग मारे गए हैं.