आईपीएल आॅक्शन का काउंट डाउन शुरू हो चुका है और हर खिलाड़ी का ध्यान आॅक्शन पर ही है. ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी अंडर-19 टीम को सलाह देते हुए कहा कि वे इस समय आॅक्शन के बारे में न सोचकर सिर्फ विश्व कप पर ही ध्यान दें. द्रविड़ ने उन्हें कहा कि आॅक्शन तो हर साल होगी, लेकिन हर साल उन्हें भारत की ओर से विश्व कप खेलने का मौका नहीं मिलेगा.
गौरतलब है कि 3 बार की चैंपियन भारतीय टीम को अपने अगले पड़ाव पर बांग्लोदश की चुनौती मिली. पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि आॅक्शन होने वाले हैं, लेकिन इसके लिए ये दिखावा करने की जरूरत नहीं हैं कि आॅक्शन के बारे में नहीं पता.
उन्होंने ये भी कहा कि इस आॅक्शन पर लड़को का कोई वश नहीं है.उन्हें समझाते हुए द्रविड़ ने कहाकि एक- दो नीलामी से उनके करियर पर कोई लंबा असर हीं पड़ेगा. गौरतलब है कि टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ सहित शुभमन गिल, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी ने न्यूजीलैंड में चल रहे अंडर 19 विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आईपीएल फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है और माना जा रहा है कि इन अनकैप्ड खिलाड़ियों को मोटी रकम मिल सकती है. आईपीएल 11 के आॅक्शन 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में होगी.
इस पूरे केस को SIT ने 10 दिन पहले सुलझा दिया. SIT टीम का नेतृत्व जम्मू के एसएसपी रमेश कुमार जल्ला कर रहे थे
कोर्ट ने कहा है कि संपत्ति की बिक्री 15 मई तक पूरी होनी चाहिए. बिक्री से प्राप्त राशि सेबी-सहारा रिफंड खाते में जमा कराई जाएगी.
पहले ही काम के भारी बोझ से दबी इस लैब के लिए कठुआ ने कुछ पुलिसवालों ने जांच को और मुश्किल बना दिया था
इसका स्ट्रक्चर स्टील, कंक्रीट और एक्रिलिक से बना हुआ है. इसका दो फ्लोर होंगे एक पानी के ऊपर और एक पानी के नीचे
आम लोगों की जानकारी से दूर हवाला नेटवर्क के बारे में जो तथ्य उभरकर सामने आए हैं, वे इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि हवाला नेटवर्क के इन गिरोहों को बेअसर करने के लिए जांच एजेंसियों को समन्वित प्रयास करने की जरूरत है.