टीम इंडिया के स्टार ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं. श्रीलंका को उनके घर में व्हाइटवॉश करने में अहम भूमिका निभाने वाले अश्विन को पांच मैचों की वनडे सीरीज से आराम दिया गया है. वे इस दौरान काउंटी क्रिकेट में वॉरसेस्टरशर की ओर से खेलते नजर आएंगे. अश्विन के अलावा दो अन्य खिलाड़ियों को भी काउंटी क्रिकेट में खेलने का मौका मिलेगा.
अश्विन को नई टीम से पहला मैच ग्लूसेस्टरशर के खिलाफ खेलने के लिए मिल सकता है. अश्विन ने खुद को इस मैच से पहले उपलब्ध बताया है. काउंटी क्रिकेट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में अश्विन के अलावा बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है. इंग्लैंड में खेलने वाले इन सभी खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया गया है.
हालांकि इस लिस्ट में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का नाम भी जुड़ा था, लेकिन बाद में उन्होंने साफ किया कि फिलहाल वो किसी काउंटी टीम से नहीं जुड़े हैं.इशांत शर्मा ने इंग्लिश काउंटी क्लब वॉरविकशायर के साथ करार सम्बंधी अटकलों को नकार दिया है. इशांत ने कहा कि उनका किसी काउंटी क्लब के साथ कोई करार नहीं हुआ है.
Contrary to the news rounds through various sites, have not signed Warwickshire or any other county.
— Ishant Sharma (@ImIshant) August 14, 2017
श्रीलंका के खिलाफ समाप्त तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल इशांत ने ट्वीट करके कहा, 'अलग-अलग वेबसाइट पर मेरे काउंटी जाने की खबरें चल रही हैं लेकिन मैंने वॉरविकशायर या फिर किसी अन्य काउंटी क्लब के साथ कोई करार नहीं किया है.'
तीन मैचों की सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से हराया लेकिन इस सीरीज में इशांत को एक भी मैच में मौका नहीं मिला.
सिंह ने कहा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद में मदद करता है, उसके साथ कोई क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए
अदालत ने मामले में सीबीआई के जरिए गवाहों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए 3, 4 अप्रैल की तारीख तय की.
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जैश का आतंकी शाहनवाज कुलगाम और आकिब पुलवामा का रहने वाला है.
तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है, क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं