रणजी चैंपियन विदर्भ ने शनिवार को लगातार दूसरी बार ईरानी कप अपने नाम कर लिया. विदर्भ जीत के करीब पहुंच गई थी. लेकिन दोनों टीम औपचारिकता के तौर पर मुकाबला नहीं खींचना चाहती थी. विदर्भ ने पहली पारी की बढ़त के खिताब अपने नाम कर लिया. लेकिन विदर्भ की टीम जीत से जितनी खुश है, उससे कहीं ज्यादा 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले से दुखी है और इसीलिए विदर्भ की टीम ने इनामी राशि शहीदों के परिवार को देने का फैसला किया. मुकाबले में चौथे दिन दोनों टीमे काली पट्टी बांधकर मैदन पर उतरी थी.
Vidarbha are proving why they are champions on an off the field. The #IraniTrophy winners led by @faizfazal have decided to hand over their prize money to family members of martyrs of #PulwamaTerroristAttack. pic.twitter.com/Rh6i44nXrI
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 16, 2019
विदर्भ के कप्तान फैज फजल ने जीत के बाद कहा कि वसीम जाफर और उमेश यादव की गैरमौजूदगी में भी टीम के खिलाडि़यों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. फजल ने कहा कि इस सीजन में कुछ शतक लगाने की भी खुशी है. उन्होंने कहा कि सपोर्ट स्टाफ के अच्छा साथ दिया और उन्हें सिर्फ एक शुक्रिया बोलना ही काफी नहीं होगा. चैंपियन कप्तान फजल ने कहा कि हम सभी ने शहीदों के परिवार को इसकी इनामी राशि देने का फैसला किया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.