live
S M L

Pulwama Attack: डी स्‍पोर्ट्स के बाद अब IMG रिलायंस ने भी रोका पीएसएल का प्रसारण

इससे पहले डी स्‍पोर्ट्स ने भी पीएसएल को झटका दे दिया था

Updated On: Feb 18, 2019 01:19 PM IST

Bhasha

0
Pulwama Attack: डी स्‍पोर्ट्स के बाद अब IMG रिलायंस ने भी रोका पीएसएल का प्रसारण

आईएमजी रिलायंस पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान सुपर लीग के प्रसारण से हट गया है. पुलवामा में अर्धसैनिकों बलों पर आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए, जबकि कई अन्य घायल हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के शोएब शेख और कामिल खान को संबोधित ईमेल में कहा गया है कि 14 फरवरी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना, जिसमें भारतीय सैनिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी, को देखते हुए आईएमजी रिलायंस तुरंत प्रभाव से पीएसएल की प्रसारण सेवा से हट रहा है.

पीएसएल गुरुवार से दुबई में शुरू हुआ है. आईएमजी रिलायंस से पहले डी स्‍पोर्ट्स ने भी पीएसएल के प्रसारण पर रोक लगा दी थी. इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर शुरू हुए पाकिस्‍तान सुपर लीग का यह चौथा सत्र है. छह टीमों के बीच यूएई में मुकाबले होंगे और वहीं फाइनल चरण पाकिस्‍तान के कराची और लाहौर में खेला जाएगा. लेकिन डी स्‍पोर्ट्स ने इस लीग का प्रसारण शनिवार रात से भारत में तो रोक दिया गया. शनिवार को रात साढ़े नौ बजे लाहौर और कराची के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसका प्रसारण चैनल पर नहीं किया गया. हालांकि डी स्‍पोर्ट्स को शुक्रवार रात से ही लाइव प्रसारण रोकना था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण ऐसा हो नहीं पाया था

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi