आईपीएल की ही तर्ज पर शुरू की गई पाकिस्तान सुपर लीग के अब तक हुए दोनों सीजन में मैच फिक्सिंग का साया पड़ा है. इस वक्त यूएई में पीएसएल का तीसरा सीजन चल रहा है और बार फिर से फिक्सिंग की खबरें सुर्खियों में आ गई हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी के हवाले से खबर आई है कि पीएसएल के इस सीजन में बुकीज ने दो खिलाड़ियों को स्पॉट फिक्सिंग के लिए मनाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी पीसीबी को दे दी.
पाकिस्तान के अखबार डॉन न्यूज की खबर के मुताबिक सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए बुकीज ने इन दोनों क्रिकेटरों से संपर्क साध कर इन्हें अपने साथ मिलाने की कोशिश की लेकिन वक्त रहते खिलाड़ी उनकी चाल को समझ गए और मामले की इत्तिला पीसीबी को कर दी. हालांकि इस रिपोर्ट में उन दोनों खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया.
पाकिस्तान सुपर लीग में पिछले साल इस तरह के मामले में तीन क्रिकेटरों पर पाबंदी लग चुकी है. शार्जील खान और खालिद लतीफ को मैच फिक्सिंग के आरोप में पीसीबी ने पांच-पांच साल के लिए सस्पेंड कर दिया है. हाल ही में नासिर जमशेद को भी फिक्सिंग के आरोप में एक साल के लिए पाबंद किया है.
पीएसएल के पिछले सीजन में हुई इस तरह की बदमानी के बाद इस बार पीसीबी ने इस साल स्पॉट फिक्सिंग को रोकने के लिए काफी तैयारियां की हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.