live
S M L

चोट से उबर रहे हैं पृथ्वी शॉ, बताया कब करेंगे मैदान पर वापसी

पृथ्वी शॉ को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया लेकिन वॉर्म अप मैच के दौरान उन्हें चोट लग गई थी और वह सीरीज से बाहर हो गए थे

Updated On: Jan 21, 2019 04:43 PM IST

FP Staff

0
चोट से उबर रहे हैं पृथ्वी शॉ, बताया कब करेंगे मैदान पर वापसी

भारत में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ धीरे-धीरे अपनी इंजरी से उबर रहे हैं. उन्होंने साफ किया है कि वह आईपीएल से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे. इंडिया टीवी को दिए गए इंटरव्यू में शॉ ने कहा कि वह पूरी तरह से ट्रेन कर रहे हैं, अपनी एंकल और अपर बॉडी पर काम कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि आईपीएल से पहले वह पूरी तरह फिट हो जाएंगे.

शॉ ने अपने डेब्यू में ही यह जता दिया था कि वह टीम में अपनी एक का जगह बना सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी पृथ्वी शॉ का चयन किया गया था. पहले वॉर्म मैच में उन्होंने 50 रन भी बनाए थे. हालांकि इसके बाद उन्हें पैर में चोट लग गई जिसके कारण वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे. शॉ ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि 'यह जो हुआ वह दुर्भाग्य था इस बारे में कोई कुछ नहीं कर सकता है. मैं ऑस्ट्रेलिया की कंडीशंस में खेलना चाहता था मुझे वहां का बाउंस पसंद है लेकिन इंजरी के कारण ऐसा नहीं हो पाया. हालांकि मुझे खुशी है कि भारत सीरीज जीत गया.'

courtsey : BCCI/Twitter

शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था और शतकीय पारी खेली थी. शॉ ने पिछले साल ही भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताया था. शॉ वर्ल्डकप टीम के कप्तान थे. इसके बाद आईपीएल में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए बतौर ओपनर डेब्यू किया और टीम के लिए कई अहम पारी खेली. इसके बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi