live
S M L

महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने बताया, क्यों महिला क्रिकेट को कम देखते हैं दर्शक?

टीवी कवरेज नहीं होने से महिला मैचों में पहुंचते हैं कम दर्शक

Updated On: May 23, 2017 12:48 PM IST

FP Staff

0
महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने बताया, क्यों महिला क्रिकेट को कम देखते हैं दर्शक?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने इंटरनेशनल मैचों में दर्शकों की कमी का कारण इनका टेलीविजन पर प्रसारण नहीं होना बताया. मिताली ने चार देशों के टूर्नामेंट में भारत की खिताबी जीत के बाद अपने दिल की बात की.

भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को आठ विकेट से हराया जो पिछले पांच मैचों में उसकी अपने इस प्रतिद्वंद्वी पर चौथी जीत है. मिताली ने कहा, ‘भारत में काफी लोग मैच देखने के लिए आते हैं. खेल को लोगों तक पहुंचाना महत्वपूर्ण है.

मिताली ने कहा, ‘अगर हम सीरीज खेल रहे हैं, विशेषकर द्विपक्षीय सीरीज में प्रसारक का होना जरूरी है क्योंकि हमारे देश में कई लोग परिणाम जानने के लिये उत्सुक होते हैं. वे नेट पर इसे देखते हैं लेकिन यदि प्रसारण होता तो इससे खेल और खिलाड़ियों की स्थिति में बहुत अंतर पैदा होगा.'

इससे पहले मिताली वनडे करियर में कप्तान के तौर पर अपना 100वां मैच पूरा करने वाली तीसरी खिलाड़ी बनी थी. इससे पहले इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्डस और आस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क ने इस उपलब्धि को हासिल किया.

इसके साथ ही मिताली ने इस सीजन में लगातार पांच अर्धशतक लगाए हैं. वह इस सूची में ऑस्ट्रेलिया की क्लार्क, केरेन रोल्टोन, लीसा केटले और एलेस पेरी के बराबर पहुंच गई हैं. इस सूची में ऑस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर पहले स्थान पर हैं.

इसके अलावा, भारत ने फरवरी 2016 से मई 2017 के बीच लगातार 16 वनडे मैचों में जीत हासिल की है और उसने लगातार सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीम की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

इस सूची में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है. उसने 12 दिसम्बर 1997 से 25 फरवरी 1999 के बीच 17 मैच जीते हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पास लगातार 16 मैच जीतने का रिकॉर्ड भी है, जो उसने 25 फरवरी 1999 से 18 दिसम्बर 2000 के बीच मैच जीतकर बनाया था.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi