live
S M L

पाक फैंस की बदतमीजी, कोहली से पूछा बाप कौन है? भड़के शमी

पाक फैंस ने की बदसलूकी, कोहली से पूछा बाप कौन है?

Updated On: Jun 20, 2017 08:12 AM IST

FP Staff

0
पाक फैंस की बदतमीजी, कोहली से पूछा बाप कौन है? भड़के शमी

 टीम इंडिया के खिलाड़ी और फैंस पाकिस्तान को जीत की बधाई दे रहे हैं. खेल भावना की कद्र करते हुए एक दूसरे को सपोर्ट कर रहे हैं तो दूसरी ओर पाकिस्तानी फैंस ने फाइनल के बाद जमकर उत्पात मचाया. ओवल क्रिकेट ग्राउंड का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तानी फैंस भारतीय खिलाड़ियों को अपशब्द कह रहे हैं. भारतीय कप्तान कोहली को चिढ़ा रहे हैं. शमी, धोनी, कोहली, रोहित शर्मा वीडियो में जाते दिख रहे हैं. और इस दौरान वहां मौजूद पाक समर्थक पूछ रहे हैं- बाप कौन है?

शमी देने लगे जवाब, धोनी ने शांत कराया

शमी यह सुन कर भड़क गए. वीडियो में दिख रहा है कि वे फैंस की ओर बढ़े. कुछ कह रहे थे. हालांकि, पीछे से आ रहे धोनी ने उन्हें समझाया. वहां से शांत कर, ऊपर ले गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार यह वीडियो वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में भारतीय टीम को चिढ़ाने वाला व्यक्ति लगातार खिलाड़ियों की ओर चिल्ला रहा है. कोहली के आने पर व्यक्ति ने कोहली को कहा कि क्या हुआ, टूट गई अकड़? वहीं शमी को और देखते हुए कहा कि पता लग गया बाप कौन है? वहीं जब शमी उनकी तरफ बढ़े तो उसने कहा कि जब ये लोग हमें चिढ़ाते हैं तब हम उन्हें कुछ नहीं कहते हैं. वहीं जब हम कह रहे हैं तो उन्हें भी सुनना चाहिए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi