live
S M L

South Africa vs Pakistan: जीत के बाद साउथ अफ्रीका को आईसीसी ने ​दिया बड़ा झटका, कप्तान पर लगाया बैन

प्लेसी को दूसरे टेस्ट में धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया है

Updated On: Jan 07, 2019 04:48 AM IST

FP Staff

0
South Africa vs Pakistan: जीत के बाद साउथ अफ्रीका को आईसीसी ने ​दिया बड़ा झटका, कप्तान पर लगाया बैन

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. आईसीसी ने कप्तान फाफ डू प्लेसी को धीमी ओवर गति का दोषी पाए जाने के बाद एक टेस्ट मैच् के लिए निलंबित कर दिया है. इसका मतलब प्लेसी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में नहीं खेल पाएंगे. प्लेसी सहित पूरी टीम पर उनकी मैच फीस का कुछ प्रतिशत जुर्माना भी लगाया है. साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में नौ विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. साउथ अफ्रीका की धीमी ओवर गति के कारण शुरुआती तीन दिनो के खेल में आधा आधा घंटो अतिरिक्त जोड़ा गया था.

आईसीसी के नियामों के अनुसार अगर कोई टीम निर्धारित समय में गेंदबाजी नहीं करवा पाती है तो प्रत्येक ओवर के हिसाब से टीम पर उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. प्लेसी को इससे पहले जनवरी में भारत के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में भी धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया था. साउथ अफ्रीका ने रविवार को खत्म हुए दूसरे टेस्ट मैच में नौ विकेट से जीत दर्ज की. जबकि पहले टेस्ट में 6 विकेट से जीत हासिल की थी. तीसरा और अंतिम टेस्ट जोहानिसबर्ग में शुक्रवार से खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका ने घरेलू सरजमीं पर लगातार सातवीं सीरीज जीती.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi