हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. आईसीसी ने कप्तान फाफ डू प्लेसी को धीमी ओवर गति का दोषी पाए जाने के बाद एक टेस्ट मैच् के लिए निलंबित कर दिया है. इसका मतलब प्लेसी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में नहीं खेल पाएंगे. प्लेसी सहित पूरी टीम पर उनकी मैच फीस का कुछ प्रतिशत जुर्माना भी लगाया है. साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में नौ विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. साउथ अफ्रीका की धीमी ओवर गति के कारण शुरुआती तीन दिनो के खेल में आधा आधा घंटो अतिरिक्त जोड़ा गया था.
आईसीसी के नियामों के अनुसार अगर कोई टीम निर्धारित समय में गेंदबाजी नहीं करवा पाती है तो प्रत्येक ओवर के हिसाब से टीम पर उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. प्लेसी को इससे पहले जनवरी में भारत के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में भी धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया था. साउथ अफ्रीका ने रविवार को खत्म हुए दूसरे टेस्ट मैच में नौ विकेट से जीत दर्ज की. जबकि पहले टेस्ट में 6 विकेट से जीत हासिल की थी. तीसरा और अंतिम टेस्ट जोहानिसबर्ग में शुक्रवार से खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका ने घरेलू सरजमीं पर लगातार सातवीं सीरीज जीती.