live
S M L

NZ vs Pak: बारिश के चलते रद्द हुआ तीसरा वनडे, 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई सीरीज

सीरीज में शानादर प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया

Updated On: Nov 12, 2018 09:42 AM IST

FP Staff

0
NZ vs Pak: बारिश के चलते रद्द हुआ तीसरा वनडे, 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई सीरीज

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चल रही रोमांचक वनडे सीरीज रविवार को 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई. दोनों टीमों के बीच दुबई में होने वाले तीसरा और निर्णायकर वनडे बारिश के चलते रद्द हो गया. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 280 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन न्यूजीलैंड की पारी के 6.5 ओवर होते ही बारिश होने लगी जिसके चलते मैच रद्द करना पड़ा.

मैच में पांच विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के गेंदबाज लॉकी फग्र्यूसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं सीरीज में शानादर प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.

pak vs nz

टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सलामी जोड़ी फखर जमां और मोहम्मद हफीज ने अच्छी शुरुआत दी. इस जोड़ी को ग्रैडहोम ने 64 रनों के कुल स्कोर पर तोड़ा. इसके बाद 65 रव बनाकर फखर लॉकी का पहला शिकार बने. हालंकि इसके बाद बाबर आजम(92) और हैरिस सोहेल (60) की जोड़ी जम गई और स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. टीम के 206 के स्‍कोर पर हैरिस सोहेल लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार बने. शोएब मलिक भी 18(18) भी सस्‍ते में आउट होकर चलते बने. लॉकी फर्ग्यूसन के अलावा मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्‍ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम को एक-एक विकेट मिला. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान न्‍यूजीलैंड केवल 6.5 ओवर ही बल्‍लेबाजी कर सका. इस दौरान उन्‍होंने 35/1 रन बनाए. कॉलिन मुनरो 0(2) बिना खाता खोले ही आउट हाे गए। जॉर्ज वर्कर 18(19) और हेनरी निकोलस 15(20) नाबाद खेल रहे थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi