क्रिकेट के मैदान पर कई बार कुछ ऐसे वाकिए होते हैं किसी बहुत बड़े नतीजे के सूत्रधार बनते हैं. और ऐसी घटनाओं के गवाह रहे खिलाड़ियों को जीवन भर वह याद रह जाते हैं. कुछ ऐसा ही वाकिया साल 2011 के आईसीसी वर्ल्डकप में हुआ था. मोहाली में खेले जा रहे भार –पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे हाइवोल्टेज सेमीफाइनल के बीच पाकिस्तान के स्पिनर सईद अजमल की गेंद पर भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को नॉट आउट करार दिया गया. इस घटना को छह साल से ज्यदा का वक्त हो गया है लेकिन सईद अजमल को अंपायर के उस फैसले का मलाल आजतक है.
40 साल के सईद अजमल ने अपने क्रिकेट करियर को अब अलविदा कह दिया है लेकिन संन्यास के वक्त भी उनके जेहन उसी घटना की याद ताजा है.
संन्यास लेते वक्त उन्होंने कहा है कि वह आज तक यह बात समझ नहीं पाए हैं कि वर्ल्डकप 2011 के सेमीफाइनल मैच में उनकी गेंद पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को एलबीडब्ल्यू आउट क्यों नहीं दिया गया था. सईद अजमल अभी भी मानते हैं कि उन्होंने सचिन को आउट कर दिया था. हालांकि अंपायरों ने यह फैसला भारतीय बल्लेबाज के पक्ष में दिया था.
मोहाली में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर ने 85 रन बनाए थे. भारतने इस मुकाबले को जीता और बाद में फाइनल में श्रीलंका को मात देकर टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनी थी.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
श्रीधर पाटील को कठुआ का नया एसपी बनाया गया है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सुलेमान चौधरी का तबादला इस संबंध में हुआ है या फिर विभागीय प्रक्रिया के तहत
एक आरोपी की पहचान हर्ष सहाय गुर्जर के रूप में हुई है, उसे राजस्थान के गंगानगर से गिरफ्तार किया गया
पुलिस ने मृतक बच्ची के चाचा को इस आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने बच्ची की मां से हुए अनबन का बदला लेने के लिए उसे अगवा किया और मार डाला
यह हादसा गाड़ी बैक करने के दौरान हुआ. ड्राइवर कंट्रोल नहीं रख पाया और वाहन NH24 किनारे 20 फुट गहरे नाले में गिर गई
मुठभेड़ के बाद जवानों ने नक्सलियों का एक रेगुलर रायफल, दो दर्जन से अधिक नक्सली वर्दी समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है