live
S M L

घर लौटने पर हुआ पाकिस्तान टीम का शानदार स्वागत, फूलों की हुई बारिश

पाकिस्तान में हुआ अपने हीरोज का शानदार तरीके से स्वागत

Updated On: Jun 20, 2017 02:21 PM IST

FP Staff

0
घर लौटने पर हुआ पाकिस्तान टीम का शानदार स्वागत, फूलों की हुई बारिश

पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद पाकिस्तान टीम जब अपने देश लौटी तो उनका शानदार तरीके से स्वागत हुआ. अपने चैंपियन खिलाड़ियों के स्वागत के लिए फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा. एयरपोर्ट के बाहर हजारों की तादात में फैंस अपने हीरोज की एक झलक के लिए इंतजार करते रहे.

पाकिस्तान की टीम जैसे ही पाकिस्तान एयरपोर्ट पर पहुंची वैसे ही उनका स्वागत फूलों का माला पहना कर किया गया.

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद

इस तरह भी किया गया पाक टीम का स्वागत

इस तरह भी किया गया पाक टीम का स्वागत

खिलाड़ियों के चेहरे देखकर माहौल का अंदाजा लगाया जा सकता है

खिलाड़ियों के चेहरे देखकर माहौल का अंदाजा लगाया जा सकता है

फैंस ने खिलाड़ियों की गाड़ी को घेर लिया

फैंस ने खिलाड़ियों की गाड़ी को घेर लिया

पाकिस्तान ने पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है. फाइनल में उन्होंने भारत को हराया. पाकिस्तान की ये जीत इसलिए भी खास है क्योंकि कोई भी इस टीम को खिताब का दावेदार नहीं मान रहा था. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पाकिस्तान की वनडे रैंकिंग 8वें नंबर पर थी. इसके अलावा पाकिस्तान को पहले मैच में भारत के हाथों बड़ी शिकस्त मिली. लेकिन इसके बाद पाकिस्तान की टीम में जबरदस्त बदलाव हुआ. पाक खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज पूरी तरह से बदली और उन्होंने टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को भी मात दी. ये दोनों ही टीमें टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi