live
S M L

नस्लभेदी टिप्पणी कर मुश्किल में फंसे पाकिस्तान के कप्तान, वीडियो देखें...

साउथ अफ्रीका का खिलाफ दूसरे वनडे में सरफराज खान ने फेहलुकवायो के पर कसा नस्लभेदी तंज

Updated On: Jan 23, 2019 11:05 PM IST

FP Staff

0
नस्लभेदी टिप्पणी कर मुश्किल में फंसे पाकिस्तान के कप्तान, वीडियो देखें...

आम तौर पर क्रिकेट के मैदान पर अपना शांत और मजाकिया व्यवहार के लिए मशहूर पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद एक ऐसी हरकत कर दी है जिसके चलते वह मुसीबत में फंस सकते हैं. सऱफराज अहमद ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान मेजबान टीम के बल्लेबाज फेहलुकवायो के खिलाफ एक ऐसी टिप्पणी की है जो नस्लभेदी टिप्पणी के दायरे में आ सकती है.

दरअसल दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान पाकिस्तान खिलाफ 204 रन ते टारगेट क पीछा करते हुए मेजबान टीम ने एक वक्त 100 रन से पहले ही यानी 80 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद फेहलुकवायो ने रेसी वेन डेर के साथ मिलकर 127 रन की पार्टनरशिप करके अपनी टीम को मैच जिता दिया.

इस दौरान 37वें ओवर में एक वाकिया हुआ जब इन दोनों की बल्लेबाजी से आजिज आकर सरफराज ने फेहलुकवायो पर नस्लभदी कमेंट मारा. उस वक्त शाहीन अफरीदी गेंदबाजी कर रहे थे. स्टंप माइक के जरिए सरफराज का कमेंट टेलीविजन पर सभी ने सुना.

 

सरफराज के इस कमेंट के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज  शोअब अख्तर ने उनसे बिना शर्त माफी मांगने को कहा है.

 

सरफराज के इस कमेंट की सोशल मीडिया में काफी आलोचना हो रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi