इंग्लैंड के दौरे पर मौजूद पाकिस्तान की टीम में एक नया विवाद सामने आया है. टीम के फील्डिंग कोच स्टीव रिक्सन ने स्कॉटलैंड के खिलाफ दो टी 20 मैचों के बाद अगले हफ्ते पद छोड़ने का फैसला किया है क्योंकि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से नाखुश हैं.
रिक्सन और पीसीबी के बीच मतभेद इतने बढ़ गए हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में दूसरे टेस्ट से पहले रिक्सन ने टीम के साथ अभ्यास के लिए मैदान पर आने से भी इनकार कर दिया था.
‘ जंग ’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार रिक्सन और बोर्ड के बीच के रिश्ते ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट विकेटकीपर की छोटी मोटी शिकायतों के कारण बिगड़े. वह दो साल पहले मिकी आर्थर के टीम का मुख्य कोच होने के दौरान सहयोगी स्टाफ का हिस्सा बने थे.
खबर के अनुसार, ‘रिक्सन को कई शिकायतें हैं जिसमें लाहौर में उचित निवास नहीं दिया जाना, अकादमी में धीमा इंटरनेट कनेक्शन और मासिक वेतन के भुगतान में विलंब शामिल है.
स्थिति उस समय बेकाबू हो गई जब लीड्स टेस्ट से पहले रिक्सन नाराज हो गए क्योंकि आठ हजार डालर के उनके वेतन को समय पर उनके खाते में हस्तांतरित नहीं किया गया.
पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट तो शानदार तरीके से जीत लिया था लेकिन दूसर् टेस्ट में हार के काऱम सीरीज जीतने का मौका गंवा दिया.
पीएम मोदी आर्थिक आधार पर पिछड़े सवर्णों को आरक्षण देने के बाद पहली बार बेगूसराय आए थे जिसे सवर्णों का गढ़ माना जाता रहा है.
पार्टी ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कभी राजनीति नहीं कर सकती और अपने जवानों और सरकार के साथ खड़ी है
कपिल ने कहा- ''अभी नवजोत सिंह सिद्धू के कुछ और कमिटमेंट्स हैं इसलिए हमारे साथ अर्चना पूरन सिंह शूट कर रही हैं. मौजूदा वक्त में सिद्धू हमारे साथ नहीं हैं
मोहम्मद शमी ने शहीद सैनिकों की पत्नियों के लिए पांच लाख रुपए दिए हैं
loksabha election 2019: अक्सर लोग ये मानते हैं कि चुनाव में मुस्लिम समुदाय के लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं करते हैं.