चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के बाद भारत में पाकिस्तान के खेल को सराहा जा रहा है. लेकिन पाकिस्तानी की सेना इस जीत को भी सियासी रंग दे रही है. रविवार को ओवल में पाकिस्तानी की टीम के हाथों भारत की करारी हार के बाद पाकिस्तानी आर्मी की ओर से इस जीत को भुनाने की जबरदस्त कोशिश हो रही है.
पाकिस्तानी सेना अपने मुल्क में सरकार से भी ज्यादा रसूखदार है. एक तरह से समानांतर सरकार भी चलाती है. पाकिस्तानी आर्मी भारत के खिलाफ अभी तक एक भी जंग जीतने में नाकाम रही है. रविवार को खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान के जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ऐसे कई ट्वीट किए गए जो दिखाते है जैसे पाकिस्तान ने कोई चैंपियनशिप नहीं बल्कि एक जंग जीत ली हो.
पाकिस्तानी सेना ने इस जीत को कई मोर्चों पर भुनाने की कोशिश की है. सेना के ट्विटर हैंडल से की गई ट्वीट्स में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को फौजी करार दिया गया है.
Valiant soldiers of Pakistan congrat Team Pak & Nation.United we shall defend Pak against all threats our enemies hatch.#HumSabKaPakistan pic.twitter.com/uLrmyJ3JTi
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) June 18, 2017
यही नहीं पाकिस्तानी आर्मी ने क्रिकेट के इस खेल को मजहब के साथ भी जोड़ दिया. पाक आर्मी चीफ के हवाले से एक ट्वीट में ऐलान किया गया कि मिनी वर्ल्डकप जीतने वाले खिलाड़ियों को उमरा के लिए मक्का भेजा जाएगा. दरअसल इस्लाम में उमरा एक रिवाज है जो मक्का जाकर पूरी की जाती है.
COAS congrats Team Pakistan & nation. Announces Umrah for team. "Nothing beats 'Team Work', Pakistan is a team against every threat" COAS.
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) June 18, 2017
इसके अलावा इस ट्विटर हैंडल से बलूचिस्तान में जश्न मनाते के फैंस की भी एक तथाकथिक तस्वीर शेयर की गई है . और इस तस्वीर के साथ बलूचिस्तान को पाकिस्तान अभिन्न हिस्सा बताते हुए भारत पर परोक्ष रूप से तंज भी कसा गया है. पाक आर्मी ने इस जीत के जरिए बलूचिस्तान में हो रहे मानवाधिकारों के हनन के मसले को भी दबाने की कोशिश की.
And this is Our Baluchistan. "To whom it may concern". Lay off!#HumSabKaPakistan
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.