किसी भी बड़े खेल आयोजन में हिस्सा लेकर भारतीय एथलीट्स वापस लौटें और कोई विवाद ना हो ऐसा हो नहीं सकता. इस बार कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर लौटीं बैडमिंटन मौमा दास का सामान ही कस्टम अधिकारियों ने रोक कर लिया. मौमा दास को मंगलवार को अपने सामान के बिना घर लौटना पड़ा जिससे वह काफी परेशान है.\
उनके सामान में उनकी पूरी भारतीय किट और आस्ट्रेलिया के स्मृति चिन्ह हैं. यह सामान नई दिल्ली हवाई अड्डे कस्टम अधिकारियों ने अपने पास रखा हुआ है.
मौमा ने ट्विटर के जरिये खेल मंत्रालय से अगले सप्ताह स्वीडन में विश्व टीम चैंपियनशिप के लिये रवाना होने से पहले अपना सामान पहुंचाने की अपील की.
As @jetairways my luggage under Delhi customs need your help @SushmaSwaraj ji @Ra_THORe ji Respected @PMOIndia
— Mouma Das OLY (@MoumaDasTT) April 17, 2018
खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बाद में साइ के अधिकारियों से इस मसले पर तुरंत गौर करने को कहा.
मौमा ने पीटीआई से कहा, ‘अभी मेरा ध्यान दो चीजों पर है. अपना सामान वापस हासिल करना और फिर विश्व टीम चैंपियनशिप के बारे में सोचना. मैं नहीं जानती कि इस सामान के बिना मैं अभ्यास शुरू कर पाऊंगी या नहीं, क्योंकि इसमें मेरी रबड़, किट, जूते और सभी उपकरण हैं. ’@MoumaDasTT I have requested the Finance Ministry officials to look into it immediately. Hope it gets sorted out soon. Please DM me your number.@Ra_THORe @PMOIndia
— Neelam Kapur (@NeelamKapur) April 17, 2018
भारतीय टेबल टेनिस टीम मंगलवार को सुबह साढ़े पांच बजे नई दिल्ली पहुंची. सम्मान समारोह के बाद मौमा ने दस बजकर 30 मिनट पर कोलकाता के लिये उड़ान पकड़ी लेकिन उनका सामान दिल्ली में ही रोक दिया गया. मौमा के अनुसार कस्टम अधिकारियों ने दावा किया कि उनके सामान में पावर बैंक पाया गया जिसके कारण उसे रोका गया. हालंकि बाद में खबर मिली है खेल मंत्रालय के दखल के बाद इस मसले को सुलझा लिया गया है.
(एजेंसी इंनपुट के साथ)
ढाका के एक पुराने इलाके चौक बाजार में केमिकल फैक्ट्री के रूप में इस्तेमाल होने वाले एक अपार्टमेंट में आग लगने से कम से कम 69 लोग मारे गए हैं.
राजस्थान सरकार ने सैनिक बल व अर्द्ध सैनिक बलों के शहीद सैनिकों के परिजनों व युद्ध में दिव्यांग सैनिकों को देय सहायता और सुविधा पैकेज में बढ़ोतरी के आदेश बुधवार रात जारी कर दिए
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
ICSI CS Foundation Result 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने फाउंडेशन एग्जामिनेशन के CS result घोषित कर दिए हैं