live
S M L

अपनी गेंद पर कैच पकड़ने के दौरान अशोक डिंडा के सिर में लगी चोट

 एहतियात के तौर पर उनका स्कैन कराया गया है. चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन उन्हें दो दिन आराम की सलाह दी गई है

Updated On: Feb 11, 2019 04:39 PM IST

Bhasha

0
अपनी गेंद पर कैच पकड़ने के दौरान अशोक डिंडा के सिर में लगी चोट

बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को कोलकाता के ईडन गार्डंस पर सोमवार को टी-20 अभ्यास मैच के दौरान अपनी ही गेंद पर कैच लपकने के प्रयास में माथे पर चोट लग गई. यह घटना उस समय हुई जब बल्लेबाज बीरेंदर विवेक सिंह ने स्ट्रेट ड्राइव लगाया और अशोक डिंडा ने कैच लपकने की कोशिश की. गेंद उनके हाथ से छूटकर माथे पर जा लगी.

बंगाल क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने बताया,‘अशोक डिंडा ने ड्रेसिंग रूम में लौटने से पहले ओवर पूरा किया. एहतियात के तौर पर उनका स्कैन कराया गया है. चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन उन्हें दो दिन आराम की सलाह दी गई है.’बंगाल की टीम मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में 21 फरवरी को कटक में मिजोरम के खिलाफ पहला मैच खेलेगी.

34 साल के अशोक डिंडा अब तक 13 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में  चुके हैं. इन मुकाबलों में उन्होंने कुल 13 विकेट चटकाए हैं और 21 रन बनाए है. इसके अलावा डिंडा ने नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17 विकेट लिए हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi