आज का दिन यानी 15 मार्च क्रिकेट की दुनिया में एक ऐतिहासिक दिन है. इस दिन खेले गए मैच की हर गेंद, हर पल खास है, क्योंकि आज से 141 साल पहले इसी दिन पहला अधिकारिक टेस्ट मैच खेला गया था. आॅस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 15- 19 मार्च 1877 तक खेले गए इस मैच को आॅस्ट्रेलिया ने 45 रन से जीता. ये महज एक इत्तेफाक ही था कि इस टेस्ट मैच के 100 साल पूरे होने के मौके पर मार्च 1977 में इंग्लैंड और आॅस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट खेला गया, जिसे आॅस्ट्रेलिया ने 45 रन से ही जीता था.
दो टीमों को जोड़कर बनाई थी दोनों टीमें
इस मैच के लिए इंग्लैंड और आॅस्ट्रेलिया ने दो टीमों को जोड़कर अपनी-अपनी टीम पूरी की थी. इंग्लैंड की टीम न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया इलेवन की टीम को जोड़कर बनाई गई तो आॅस्ट्रेलियाई टीम मेलबर्न और सिडनी इलेवन को मिलाकर बनी.
चार्ल्स ने जड़ी थी सेंचुरी
पांच दिन चले इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली और दूसरी पारी में क्रमश 245 और 104 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 196 रन बनाए और दूसरी पारी में 108 पर ही सिमट गई थी. मैच की पहली गेंद फेंकी थी इंग्लैंड के अल्फ्रेड शॉ ने और स्ट्राइक पर खड़े थे चाल्र्स बैनरमैन, जिन्होंने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर अपना रन बनाया. इस मैच में जार्ज इलयेट की गेंद से अंगुली में चोट लगने से पहले तक उन्होने 165 रन बना लिए थे, लेकिन चोट लगने पर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. उन्होंने पहली पारी में आॅस्ट्रेलिया के बने कुल स्कोर का 67.3 प्रतिशत अकेले बना दिया था, ये रिकॉर्ड आज तक कायम है.
100 साल बाद दोनों टीमों के साथ फिर वही संयोग
अब आप इसे संयोग कहिए या कुछ और कि इस मैच के 100 साल पूरे होने पर दोनों देशों की टीमों के बीच उसी मैदान पर 'सेंचुरियन टेस्ट' के नाम से मैच खेला गया. इस मैच में आॅस्ट्रेलिया ने एक बार फिर इंग्लैंड को उतने ही अंतर यानी 45 रन से हराया. 12 से 17 मार्च, 1977 में खेले गए सेंचुरियन टेस्ट में आॅस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 139 बनाए और दूसरी पारी नौ विकेट पर 419 रन पर घोषित की. इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 95 रन और दूसरी पारी में 417 रन पर सिमट गई थी. आॅस्ट्रेलिया के डेनिस लिली ने पहली पारी में 26 पर 6 विकेट और दूसरी पारी में 139 रन पर 5 विकेट लिए थे.
(फोटो साभार : यूट्यूब)
सीनियर डॉक्टर पर रेजिडंट डॉक्टर से मारपीट करने का आरोप, इमरजंसी और आईसीयू सेवा चालू लेकिन अन्य सेवाएं प्रभावित
कहा जाता है कि जब-जब देश के ऊपर विपत्तियां आती हैं तब-तब कोई न कोई न कोई गोपनीय रूप से मां बगलामुखी की साधना व यज्ञ-हवन करता ही है
गांधी जिस चार्टर्ड प्लेन में सफर कर रहे थे वह 10 सीट वाला दशॉ फॉल्कन 2000 एयरक्राफ्ट (वीटी-एवीएच) था
उम्मीदवार अपना रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं
सरकार ने यह कहकर जोसफ के नाम के प्रस्ताव को लौटा दिया कि यह प्रस्ताव सुप्रीम कोर्ट के स्टैंडर्ड के मुताबिक नहीं है