live
S M L

आज का दिन, 07 मार्च: 1987 में आज ही बने थे गावस्कर टेस्ट क्रिकेट के पहले 'दस हजारी'

1987 में अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ 63 रन की पारी से गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने थे

Updated On: Mar 07, 2018 03:02 PM IST

FP Staff

0
आज का दिन, 07 मार्च: 1987 में आज ही बने थे गावस्कर टेस्ट क्रिकेट के पहले 'दस हजारी'

भारतीय क्रिकेट में आज यानी सात मार्च का दिन बेहद खास है. भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने वो रिकॉर्ड अपने नाम किया जो उस वक्त बहुतों के लिए सपना ही था. पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए आज ही के दिन साल 1987 में सुनील गावस्कर ने 10000 रन पूरे किए थे. ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले क्रिकेटर थे.

पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था रिकॉर्ड

साल 1987 में अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं. पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए सुनील गावस्कर जैसे ही 58 रन पर पहुंचे स्टेडियम को माहौल बदल गया. लोग जश्न मनाने लगे. भारत के सुनील गावस्कर दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बने, जिसने टेस्ट में दस हजार रन पूरे किए. गावस्कर ने 124 टेस्ट की 212वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया था. लोगों के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रिकॉर्ड बनने के बाद  20 मिनट के लिए खेल को रोकना पड़ा था. इसके बाद 63 रन बनाकर गावस्कर आउट हो गए थे. हालांकि मैच ड्रॉ रहा. भारत और पाकिस्तान के बीच यह लगातार 11वां ड्रॉ था.

sunil

गावस्कर का रिकॉर्ड छह साल बाद 1993 में ऑस्ट्रेलिया के ऐलन बॉर्डर ने तोड़ा.

गावस्कर के बाद अब तक 12 और खिलाड़ी इस मुकाम को हासिल कर चुके हैं लेकिन इस रिकॉर्ड हमेशा गावस्कर को ही याद किया जाएगा.

दस हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी

गावस्कर ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 125 मैचों में 10122 रन बनाए.

सचिन तेंदुलकर- 15921

रिकी पोंटिंग- 13378

जैक कालिस- 13289

राहुल द्रविड़- 13288

कुमार संगकारा- 12400

एलिस्टर कुक- 12005

ब्रायन लारा-   11953

शिवनरायन चंदरपॉल - 11867

माहेला जयवर्धने – 11814

एलेन बॉर्डर – 11174

स्टीव वॉ- 10927

यूनुस खान – 10099

(फोटो साभार- यूट्यूब कैलिप्सो गाने का स्क्रीनशॉट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi