ओमान के अल अमरात में एक बेहद ही हैरतअंगेज वनडे मैच देखने को मिला, जहां स्कॉटलैंड की टीम ने महज 20 गेंदों में मैच जीत लिया. 50 ओवर के इस मैच में मेजबान ओमान की टीम महज 24 रनों पर ऑल आउट हो गई. स्कॉटलैंड के गेंदबाजों का ओमान के बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपा. ओमान की टीम 17.1 ओवर में ही सिमट गई. उसके 10 बल्लेबाज मिलकर 6 ही रन बना सके. खवर अली ने जैसे-तैसे 15 रनों का योगदान दिया.
खवर अली के बाद सबसे ज्यादा योगदान वाइड के 3 रनों से आया. ओमान के दो बल्लेबाजों ने 2-2 रन बनाए. उसके 6 बल्लेबाज शून्य पर पैवेलियन लौटे. स्कॉटलैंड के स्मिथ और नील ने 4-4 विकेट लिए वहीं इवांस ने दो विकेट अपने नाम किए.
स्कॉटलैंड ने 20 गेंदों में जीता मैच
25 रन के छोटे से टार्गेट को स्कॉटलैंड की टीम ने महज 3.2 ओवर में हासिल कर लिया. स्कॉटलैंड का एक भी विकेट नहीं गिरा. आपको बता दें लिस्ट ए क्रिकेट में ओमान के 24 रन चौथा सबसे कम स्कोर है. इससे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वेस्टइंडीज अंडर 19 की टीम 18 रनों पर ऑल आउट हो चुकी है
Today Scotland defeated Oman by 10 wkts with 280 balls to spare at the Al Amerat Cricket Ground in Oman in a 50 over game. Oman 24/10 in 17.1 overs Scotland 26/0 in 3.2 overs Had it been an official ODI game, this would have been the biggest margin of victory by balls remaining!
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) February 19, 2019
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.