ओमान की क्रिकेट टीम ने सोमवार को बेहद कम स्कोर पर आउट होकर शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया. अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड पर ओमान की टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ महज 24 रन पर ही आउट हो गई. ओमान के लिए खावर अली इकलौते बल्लेबाज थे जो दहाई के अंक तक पहुंचे. खावर अली ने 15 रन का स्कोर बनाया. ओमान के पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पैवेलियन वापस लौट गए.
लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में यह पांचवीं सबसे कम स्कोर है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की टीम के आठ विकेट तो पांचवें ओवर में ही महज चार रन पर ही गिर गए. खावर अली ने अपनी टीम को 20 रन से कम सकोर पर आउट होने वाले दुनिया की तीसरी लिस्ट ए टीम बनने से बचा लिया. अली के अलावा चार बल्लेबाज ही ऐसे थे जो 10 या उससे ज्यदा गेदों तक टिक सके.
Just waking up, Scotland fans?
Here's the long and short on our win over Oman:We bowled them out for 24 in 17.1 overs. We chased it down in 3.2 overs, with 280 balls remaining.#FollowScotland pic.twitter.com/je2Zt8r81F
— Cricket Scotland (@CricketScotland) February 19, 2019
यह दूसरी बार है जब किसी लिस्ट ए मैच में ओमान की टीम 45 रन से कम के स्कोर र आउट हुई हो. इससे पहले साल 2005 मे आईसीसी ट्रॉफी से मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ ओमान की टीम 135 रन के टारगेट का पीछा करते हुए महज 41 रन पर सिमट गई थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.