live
S M L

महज 24 रन पर ही ऑल आउट हो गई ओमान की टीम...

इससे पहले साल 2005 में भी 41 रन पर सिमटी थी ओमान की पारी

Updated On: Feb 19, 2019 01:50 PM IST

FP Staff

0
महज 24 रन पर ही ऑल आउट हो गई ओमान की टीम...

ओमान की क्रिकेट टीम ने सोमवार को बेहद कम स्कोर पर आउट होकर शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया. अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड पर ओमान की टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ महज 24 रन पर ही आउट हो गई. ओमान के लिए खावर अली इकलौते बल्लेबाज थे जो दहाई के अंक तक पहुंचे. खावर अली ने 15 रन का स्कोर बनाया. ओमान के पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पैवेलियन वापस लौट गए.

लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में यह पांचवीं सबसे कम स्कोर है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की टीम के आठ विकेट तो पांचवें ओवर में ही महज चार रन पर ही गिर गए. खावर अली ने अपनी टीम को 20 रन से कम सकोर पर आउट होने वाले दुनिया की तीसरी लिस्ट ए टीम बनने से बचा लिया. अली के अलावा चार बल्लेबाज ही ऐसे थे जो 10 या उससे ज्यदा गेदों तक टिक सके.

 

यह दूसरी बार है जब किसी लिस्ट ए मैच में ओमान की टीम 45 रन से कम के स्कोर र आउट हुई हो. इससे पहले साल 2005 मे आईसीसी ट्रॉफी से मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ ओमान की टीम 135 रन के टारगेट का पीछा करते हुए महज 41 रन पर सिमट गई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi