टीवी शो कॉफी विद करण में अपने विवादास्पद बयानों के चलते बीसीसीआई से निलंबित हुए क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की जांच का मामला फंसता देख अब बीसीसीआई इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की फिराक में जुटी है और मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक जल्द ही इसके मद्देनजर सीओए और बोर्ड के अधिकारियोंके बीच एक मीटिंग बुलाई जा सकती है.
दरअसल बोर्ड के संविधान के मुताबिक पांड्या और केएल राहुल के खिलाफ जारी जांच के बाद उनकी सजा का फैसला बोर्ड के लोकपाल को करना है जिसकी नियुक्ति अभी तक नहीं हुई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीसीसीआई को चले रही प्रशासकों की समिति यानी सीओए ने अदालत से ही एक एड-हॉक लोकपाल नियुक्त करने की मांग की थी ताकि दोनों क्रिकेटरों की सजा पर फैसला हो सके.
पहले माना जा रह थी कि सुप्रीम कोर्ट में इस मसले पर 25 जनवरी को सुनवाआ हो सकती है लेकिन अब यह सुनवाई पांच फरवरी को होगी. यानी तबतक यह मामला लटका रहा सकता है. ऐसे हालात से निपटने के लिए ही बोर्ड के अधिकारियों की मीटिंग सीओए के साथ बुलाई जा सकती है. लेकिन जिस तरह यह बात तय है कि इस मसले पर सीओए के दोनों सदस्यों यानी विनोद राय और डायना एडुलजी के बीच मतभेद हैं वैसे ही बोर्ड के अधिकारियों के बीच भी मतभेद हो सकते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.