live
S M L

पांड्या- केएल राहुल के मामले को जल्द निपटाना चाहती है बीसीसीआई!

दोनों क्रिकेटरों की सजा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में तारीख पड़ने से हो सही देरी के बीच जल्द हो सकती है सीओए के साथ बोर्ड के अधिकारियों की मीटिंग

Updated On: Jan 24, 2019 04:06 PM IST

FP Staff

0
पांड्या- केएल राहुल के मामले को जल्द निपटाना चाहती है बीसीसीआई!

टीवी शो कॉफी विद करण में अपने विवादास्पद बयानों के चलते बीसीसीआई से निलंबित हुए क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की जांच का मामला फंसता देख अब बीसीसीआई इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की फिराक में जुटी है और मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक जल्द ही इसके मद्देनजर  सीओए और बोर्ड के अधिकारियोंके बीच एक मीटिंग बुलाई जा सकती है.

दरअसल बोर्ड के संविधान के मुताबिक पांड्या और केएल राहुल के खिलाफ जारी जांच के बाद उनकी सजा का फैसला बोर्ड के लोकपाल को करना है जिसकी नियुक्ति अभी तक नहीं हुई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीसीसीआई को चले रही प्रशासकों की समिति यानी सीओए ने अदालत से ही एक एड-हॉक लोकपाल नियुक्त करने की मांग की थी ताकि दोनों क्रिकेटरों की सजा पर फैसला हो सके.

पहले माना जा रह थी कि सुप्रीम कोर्ट में इस मसले पर 25 जनवरी को सुनवाआ हो सकती है लेकिन अब यह सुनवाई पांच फरवरी को होगी. यानी तबतक यह मामला लटका रहा सकता है. ऐसे हालात से निपटने के लिए ही बोर्ड के अधिकारियों की मीटिंग सीओए के साथ बुलाई जा सकती है. लेकिन जिस तरह यह बात तय है कि इस मसले पर सीओए के दोनों सदस्यों यानी विनोद राय और डायना एडुलजी के बीच मतभेद हैं वैसे ही बोर्ड के अधिकारियों के बीच भी मतभेद हो सकते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi