live
S M L

अब फोकस वनडे सीरीज पर, धोनी, रोहित और केदार सहित पांच खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया रवाना

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज शनिवार से शुरू हो रही है

Updated On: Jan 07, 2019 06:59 PM IST

FP Staff

0
अब फोकस वनडे सीरीज पर, धोनी, रोहित और केदार सहित पांच खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया रवाना

टेस्ट सीरीज में सफल अभियान के बाद अब सबका ध्यान वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज पर होना लाजिमी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज शनिवार से शुरू हो रही है. इसके लिए भारतीय वनडे टीम के सदस्य महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, केदार जाधव, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल सोमवार को मुंबई से रवाना हुए

भारतीय टीम को वनडे सीरीज में भी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. पहला वनडे मैच 12 जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ऑलराउंडर केदार जाधव ने रवानगी से पहले धोनी और रोहित के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की है. जाधव ने ट्वीट किया, ‘महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना.’ रोहित भी टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन वह अपने बच्चे के जन्म के बाद मुंबई वापस आ गए थे.

ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय वनडे टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल

ये भी पढ़ें- तेज गेंदबाजों को लेकर ‘मेच्योर’ रणनीति  बनाने की जरूरत : चेतन चौहान

वनडे सीरीज का कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार)

पहला वनडे मैच : 12 जनवरी (शनिवार) - सिडनी क्रिकेट ग्राउंड - सुबह 8.50 बजे

दूसरा वनडे मैच : 15 जनवरी (मंगलवार) - एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड - सुबह 8.50 बजे

तीसरा वनडे मैच : 18 जनवरी (शुक्रवार) - मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड - सुबह 8.50 बजे

 

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi