पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाए जाने की खबरों पर विराम लगाते हुए पीसीबी के चीफ एहसान मनी ने साफ कर दिया है कि उनकी ऐसी कोई योजना नहीं है. दरअसल कुछ दिन पहले पीसीबी की ही बनाई हाइ पावर कमेटी के चीफ मोहसिन खान ने बयान दिया कि सरफराज पर खेल के टीम फॉर्मेट में कप्तानी करने का दबाव है और इस लिहाज से 2019 वर्ल्ड कप तक उनसे टेस्ट टीम की कप्तानी वापस ले लेनी चाहिए.
मोहसिन के इस बयान के बाद जब एहसान मनी से पाकिस्तान के समाचार पत्र डॉन ने यह सवाल पूछा तो उनका साफ साफ कहना था कि जब टीम अच्छा कर रही है तो कप्तान बदलने का सवाल ही पैदा नहीं होता. उनका कहना था, ‘ सरफराज की कप्तानी में पाकिस्तान ने हाल ही में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज को ड्रॉ करवाया और यूएई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज मे जीत हासिल की. वह पकिस्तान के कप्तान हैं और टीम जोरदार प्रदर्शन कर रही है. लिहाजा अब इस पर कोई बहस नहीं है.’
साथ उन्होंने मोहसिन के बयान पर भी बात साफ करते हुए कहा कि यह उनका पुराना बयान था तब हालात अलग थे और अलग हैं. लिहाजा मीडिया को अब यह मसला फिर से उठाने की जरूरत नहीं है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.