live
S M L

सरफराज अहमद की कप्तानी के बचाव में उतरा पाकिस्तान का पूर्व कप्तान

सरफराज पर लगी चार मैचों की पाबंदी के बाद पीसीबी ने बनाया है शोएब मलिक को कप्तान

Updated On: Jan 29, 2019 04:48 PM IST

FP Staff

0
सरफराज अहमद की कप्तानी के बचाव में उतरा पाकिस्तान का पूर्व कप्तान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपवनी नस्लभेदी टिप्पणी के चलते चार वनडे मुकाबलों के लिए निलंबित हुए पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद  के पक्ष में पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने जोरदार बयान दिया है. पाकिस्तान के अखबार एक्सप्रैस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक वसीम अकरम का कहना है कि इसी साल होने वाले वर्ल्ड कप तक सरफराज की कप्तानी के अलावा उनके मुल्क के पास और कोई चारा नहीं नहीं है.

आईसीसी के सरफराज को चार मैचों के लिए पाबंद करने के फैसले के बीद पीसीबी ने उन्हें वापस बुलाकर शोएब मलिक को कप्तानी सौंप दी है. वसीम अकरम का मानना है कि सरफराज को वापस बुलाने का फैसला सही नही है खास तौर से तब जबकि वह अपने किए की माफी मांग चुके हैं.

वसम अकरम का कहना है, ‘ हमें लंबे वक्त की नीतियों पर गौर करने की जरूरत है बजाय छोटे वक्त की नीतियों के. मलिक ने चौथे वनडे में टीम की कप्तनी बेहतर तरीके से की लकिन वह पहले ही कह चुके हैं कि वह 2019 वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे लिहाजा पाकिस्तान का भविष्य उनकी कप्तानी में नहीं है.

उनका कहना है हमारे पास अब ज्यदा वक्त नहीं है और ना ही सरफराज जैसे जुनूनी कप्तान का कई विकल्प हमारे पास मौजूद है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi