निदहास ट्रॉफी का पहला मुकाबला निश्चित तौर पर एक रोमांचक टी-20 मैच की मिसाल है. और इस बात की मिसाल भी कि कैसे एक फैसला मैच का नक्शा बदल देता है. 175 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने भी कुसल मेंडिस (11) का विकेट जल्दी गंवा दिया था. लेकिन कुसल परेरा आक्रामक मूड में क्रीज पर उतरे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का तीसरे ओवर में ही पहले बदलाव के रूप में शार्दुल ठाकुर को गेंद सौंपने का फैसला सही साबित नहीं हुआ.
ठाकुर के इस ओवर में 27 रन बने और इस तरह से यह भारत की तरफ से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा सबसे महंगा ओवर साबित हुआ. कुसल परेरा ने पांच चौके और एक छक्का लगाया, जबकि एक नोबॉल भी थी. इससे श्रीलंका केवल 3.4 ओवर में 50 रन पर पहुंच गया. भारत को कुसल परेरा के धमाकेदार अर्धशतक के कारण त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के पहले मैच में मंगलवार को मेजबान श्रीलंका के हाथों पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी.
शिखर धवन ने टी-20 में सर्वोच्च स्कोर बनाया
इससे पहले शिखर धवन ने 49 गेंदों पर छह छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 90 रन बनाए, जो इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर है. उन्होंने मनीष पांडे (35 गेंदों पर 37 रन) के साथ तब तीसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की. इससे भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने और दो विकेट नौ रन पर गंवाने के बावजूद पांच विकेट पर 174 रन बनाए.
कुसल परेरा ने 37 गेंदों पर 66 रन बनाए
लेकिन कुसल परेरा ने 37 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 66 रन बनाए. भारत ने बीच में विकेट निकालकर वापसी की कोशिश की लेकिन तिसारा परेरा (दस गेंदों पर नाबाद 22) ने श्रीलंका को संकट में नहीं पड़ने दिया जिसने आखिर में 18.3 ओवर में पांच विकेट पर 175 रन बनाकर जीत दर्ज की. यह भारत की 2015 के बाद श्रीलंका में किसी भी प्रारूप में पहली हार है. इस बीच उसने पांच टेस्ट, पांच वनडे और एक टी-20 मैच में जीत दर्ज की थी.
सरोज खान के बयान पर रेणुका चौधरी और नगमा ने भी अपनी बात रखी लेकिन क्या उन्हें खुलकर नहीं बोलना चाहिए?
राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद, पुलिस ने 378 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया, हरियाणा और गुजरात में भी अतिरिक्त बल तैनात
नेट बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई या उससे संबंधित अन्य बैंकों से टिकट बुक कर रहे हैं तो 10 रुपए ट्रांजेक्शन चार्ज के अलावा अन्य टैक्स काटे जाएंगे
उम्मीद की जानी चाहिए कि राजस्थान सरकार और पुलिस ने राम रहीम केस में हिंसा से सबक लिया होगा
उबर सवारी का डाटा ड्राइवर के डाटाबेस में से नहीं हटाता था और यह हमेशा के लिए ड्राइवर के डाटाबेस में ही रह जाता था