श्रीलंका में छह मार्च से शुरू हो रही निदाहास ट्रॉफी के शुरू होने से पहले ही बांग्लादेश की टीम को झटका लगा है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि कप्तान शाकिब अल हसन को ऊंगली में चोट के कारण श्रीलंका में खेली जाने वाली इस ट्राइगुलर की टीम से बाहर कर दिया गया है
कोलंबो में खेले जाने वाली निदाहास ट्रॉफी में बांग्लादेश के अलावा दो अन्य टीमें श्रीलंका और भारत है.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड नेके मुताबिक कप्तान शाकिब अल हसन को ऊगली में चोट के कारण श्रीलंका में खेली जाने वाली आगामी त्रिकोणीय श्रृंखला की टीम से बाहर कर दिया गया है. कोलंबो में खेले जाने वाली ट्राइगुलर सीरीज में में बांग्लादेश के अलावा दो अन्य टीमें श्रीलंका और भारत है.
शाकिब को जनवरी में ट्राइंगुलर के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ मैच में ऊंगली में चोट लगी थी.
चयनकर्ताओं को लगा की टूर्नामेंट के दौरान वह ठीक हो जाएंगे और टीम में उनका चयन कर लिया गया. हालांकि चिकित्सकों ने उन्हें अभी और आराम की सलाह दी है.
शाकिब की जगह टीम में लिटन दास को चुना गया है जबकि कप्तानी की बागडोर उप कप्तान महमूदुल्ला रियाद संभालेंगे.
टीम के अंतरिम कोच कर्टनी वॉल्श ने कहा कि शाकिब को क्रिकेट खेलने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘ हम उन्हें तब तक समय देंगे जब तब वह पूरी तरह ठीक नहीं हो जाए.’
इस सीरीज में श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज भी चोटिल होने के चलते नहीं खेल रहे हैं जबकि भारत के कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई ने आराम देने का फैसला किया है. यानी टूर्नामेंट की तीनों टीमें अपने रेगुलर कप्तानों के बिना इस सीरीज में खेलने उतरेंगीं.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चलने वाला ये सॉफ्टवेयर दुनिया भर के लिए बड़ा खतरा बन सकता है
लड़कों के लिए अगर सेक्सी शब्द का इस्तेमाल करना चाहें तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि मिलिंद सोमन सेक्सी हैं
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बच्चियों से बलात्कार के खिलाफ कड़े कानून की मांग को लेकर पिछले 9 दिन से भूख हड़ताल पर थीं
काबुल पुलिस के प्रमुख दाऊद अमीन ने कहा, 'धमाका मतदान केंद्र के एंट्री गेट पर हुआ.'
हैदराबाद में चल रहे 22वें पार्टी कांग्रेस में पोलित ब्यूरो और सेंट्रल कमेटी के लिए रविवार को नए सदस्यों के चयन के बाद महासचिव की घोषणा की गई