live
S M L

Nidahas trophy 2018: कोहली और धोनी को आराम, रोहित शर्मा संभालेंगे कमान

छह मार्च से शुरू होने वाली निदाहास ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है

Updated On: Feb 26, 2018 10:44 AM IST

FP Staff

0
Nidahas trophy 2018: कोहली और धोनी को आराम, रोहित शर्मा संभालेंगे कमान

छह मार्च से शुरू होने वाली निदाहास ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई ने रविवार को बांग्लादेश, भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया

विराट कोहली को सीरीज के लिए आराम दिया गया है. उनकी जगह टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है, वहीं शिखर धवन उप-कप्तान के रोल में नजर आएंगे.रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ तीन और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टी-20 मैच में जीत दिलाने में कामयाब रहे हैं.  कोहली के अलावा महेंद्र सिंह धोनी भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे, उन्होंने बीसीसीआई से इस सीरीज के लिए आराम मांगा था.

इसके अलावा टीम में पांच बदलाव किए गए हैं. युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में बुलाया गया है. ऋषभ आखिरी बार वेस्टइंडीज दौरे में दिल्ली के कप्तान विकेटकीपर के तौर पर टीम से जुडेंगे. उनके अलावा मोहम्मद सिराज, विजय शंकर, वॉशिंगटन सुंदर और दीपक हूड़ा को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है. टीम में हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमरा, कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि रोहित के मनीष पांडे, सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक जैसे सीनियर खिलाड़ी भी इस दौरे पर टीम का हिस्सा होंगे.

टीम: रोहित शर्मा(कप्तान), शिखर धवन, के एल राहुल,सुरेश रैना,मानीष पांडे, दिनेश कार्तिक, दीपक हूड्डा,वॉशिंगटन सुंदर,यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल,विजय शंकर,शार्दुल ठाकुर,जयदेव उनाद्कट,मोहम्मद सिराज,ऋषभ पंत

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi