live
S M L

New Zealand vs Sri Lanka: बड़ी जीत के साथ न्यूजीलैंड ने किया श्रीलंका का व्हाइटवॉश

रॉस टेलर और हेनरी निकल्स को जोरदार शतकों की बदौलत मेजबान टीम ने दी श्रीलंका को आखिरी वनडे में 115 रन से मात

Updated On: Jan 08, 2019 12:43 PM IST

FP Staff

0
New Zealand vs Sri Lanka:  बड़ी जीत के साथ न्यूजीलैंड ने किया श्रीलंका का व्हाइटवॉश

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में मेहमान टीम के सामने बड़ी चनौती थी. न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में चार विकेट पर 364 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था. ज्सके सामने श्रीलंका की टीम 41.4 ओवर में 249 रन पर ही ऑल आउट हो गई.

इस तरह से कीवी टीम ने यह मुकाबला तो 115 रन से जीता ही साथ ही इसी सरीज में भी 3-0 से व्हाइट वॉश कर दिया.

 

मेजबान टीम के लिए रॉस टेलर और हेनरी निकल्स ने जोरदार शतकीय परियां खेली . टेलर ने 131 गेदों पर 137 रन तो निकल्स ने धुंआधार 80 गेंदों पर 124 रन बनाए हैं. निकल्स में 12 चौके और तीन चक्के ज़ड़े .

टेलर और निकल्स के बीच चौथे विकेट के लिए 154 रन की पार्टनरशिप हुई जिसके चलते मेजबान टीम इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर सकी.

जवाब में लंकाई टीम के लिए तिसारा परेरा के अलाव कोई बल्लेबाज अर्द्धशतक नहीं जड़ सका. पेरेरा ने 63 गेंदों में 80 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज निरोशन डेकवेला ने 46 और कुसाल परेर ने 43 रन बनाए. मेजबान टीम के लिए लॉकी फर्गुसन ने चार और इश शोढ़ी  ने तीन विकेट्स हासिल किए.

न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज में पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त ले ली थी.. मेजबान टीम ने पहले मैच 21 रन तो दूसरा मैच 45 रन से जीता था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi