न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में मेहमान टीम के सामने बड़ी चनौती थी. न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में चार विकेट पर 364 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था. ज्सके सामने श्रीलंका की टीम 41.4 ओवर में 249 रन पर ही ऑल आउट हो गई.
इस तरह से कीवी टीम ने यह मुकाबला तो 115 रन से जीता ही साथ ही इसी सरीज में भी 3-0 से व्हाइट वॉश कर दिया.
New Zealand seal ODI series 3-0, with centuries from Ross Taylor and Henry Nicholls setting up a 115-run win in the final match in Nelson. #NZvSL REPORT https://t.co/xi5uVN8VJ0 pic.twitter.com/45juAicbhU
— ICC (@ICC) January 8, 2019
मेजबान टीम के लिए रॉस टेलर और हेनरी निकल्स ने जोरदार शतकीय परियां खेली . टेलर ने 131 गेदों पर 137 रन तो निकल्स ने धुंआधार 80 गेंदों पर 124 रन बनाए हैं. निकल्स में 12 चौके और तीन चक्के ज़ड़े .
टेलर और निकल्स के बीच चौथे विकेट के लिए 154 रन की पार्टनरशिप हुई जिसके चलते मेजबान टीम इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर सकी.
जवाब में लंकाई टीम के लिए तिसारा परेरा के अलाव कोई बल्लेबाज अर्द्धशतक नहीं जड़ सका. पेरेरा ने 63 गेंदों में 80 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज निरोशन डेकवेला ने 46 और कुसाल परेर ने 43 रन बनाए. मेजबान टीम के लिए लॉकी फर्गुसन ने चार और इश शोढ़ी ने तीन विकेट्स हासिल किए.
न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज में पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त ले ली थी.. मेजबान टीम ने पहले मैच 21 रन तो दूसरा मैच 45 रन से जीता था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.