live
S M L

पत्नी ने लिया गप्टिल का इंटरव्यू तो हो गया सोशल मीडिया पर हिट...

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में गप्टिल ने खेली नाबाद शतकीय पारी

Updated On: Feb 15, 2019 01:13 PM IST

FP Staff

0
पत्नी ने लिया गप्टिल का इंटरव्यू तो हो गया सोशल मीडिया पर हिट...

बीते बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ हुए वनडे मुकाबले में मार्टिन गप्टिल की शानदार शतकीय पारी की बदौलत मेजबान टीम ने जोरदार जीत हासिल की थी. उस पारी के लिए गप्टिल को मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया था. सोशल मीडिया मीडिया पर उस मैन ऑफ द मैच खिताब के बाद गप्टिल का इंटरव्यू बेहद चर्चित हो रहा है. और इसकी वजह भी बेहद खास है.

दरअसल गप्टिल का यह इंटरव्यू किसी और ने नहीं बल्क उनकी पत्नी ने लिया था. गप्टिल की पत्नी लॉरा स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं और उसी हैसियत से उन्होंने यह इंटरव्यू लिया है. इस मैच में  चोट के बाद वापसी कर रहे गप्टिल ने 116 गेंदों पर 117 रन की नाबाद पारी खेली फुटबॉल की दुनिया में तो इस तरह के नजारे देखने को मिलते हैं लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा शायद ही हुआ हो.

BinnyLanger

हालांकि भारत में एक बार ऐसा नजारा देखने के मिला था. कर्नाटक प्रीमियर लीग में खेल रहे क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी एक मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था जिसके बाद उनकी पत्नी और स्पोर्ट्स प्रजेंटर मयंती लैंगर ने उनका इंटरव्यू लिया था. नवंबर 2017 का यह इंटरव्यू भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हुआ था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi