बीते बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ हुए वनडे मुकाबले में मार्टिन गप्टिल की शानदार शतकीय पारी की बदौलत मेजबान टीम ने जोरदार जीत हासिल की थी. उस पारी के लिए गप्टिल को मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया था. सोशल मीडिया मीडिया पर उस मैन ऑफ द मैच खिताब के बाद गप्टिल का इंटरव्यू बेहद चर्चित हो रहा है. और इसकी वजह भी बेहद खास है.
— Dhoni Fan (@WastingBalls) February 13, 2019
दरअसल गप्टिल का यह इंटरव्यू किसी और ने नहीं बल्क उनकी पत्नी ने लिया था. गप्टिल की पत्नी लॉरा स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं और उसी हैसियत से उन्होंने यह इंटरव्यू लिया है. इस मैच में चोट के बाद वापसी कर रहे गप्टिल ने 116 गेंदों पर 117 रन की नाबाद पारी खेली फुटबॉल की दुनिया में तो इस तरह के नजारे देखने को मिलते हैं लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा शायद ही हुआ हो.
हालांकि भारत में एक बार ऐसा नजारा देखने के मिला था. कर्नाटक प्रीमियर लीग में खेल रहे क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी एक मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था जिसके बाद उनकी पत्नी और स्पोर्ट्स प्रजेंटर मयंती लैंगर ने उनका इंटरव्यू लिया था. नवंबर 2017 का यह इंटरव्यू भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हुआ था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.