live
S M L

NZ vs BAN, 1st Test: ट्रेंट बोल्ट की गेंदबाजी के सामने फीका पड़ा बांग्लादेश, चौथे दिन ही न्यूजीलैंड को मिली जीत

बोल्ट ने 123 रन देकर पांच जबकि टिम साउथी ने 98 रन देकर तीन विकेट चटकाए

Updated On: Mar 03, 2019 10:49 AM IST

Bhasha

0
NZ vs BAN, 1st Test: ट्रेंट बोल्ट की गेंदबाजी के सामने फीका पड़ा बांग्लादेश, चौथे दिन ही न्यूजीलैंड को मिली जीत

सौम्य सरकार और महमूदुल्लाह के शतक के बावजूद न्यूजीलैंड ने ट्रेंट बोल्ट के पांच विकेट की बदौलत बांग्लादेश को पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन पारी और 52 रन से रौंद दिया.

सौम्य सरकार ने 149 जबकि कप्तान महमूदुल्लाह ने 146 रन की पारी खेली और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 235 रन की साझेदारी भी की लेकिन इसके बावजूद पूरी टीम 103 ओवर में 429 रन पर ऑलआउट हो गई. दोनों ने एक समय बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 361 रन तक पहुंचा दिया था और लग रहा था कि टीम पारी की हार से बचने में सफल रहेगी लेकिन सरकार के आउट होने से इस साझेदारी के टूटने के 68 रन के भीतर पूरी पारी सिमट गई.

सरकार ने अपने पहले टेस्ट शतक के दौरान 171 गेंद का सामना करते हुए 21 चौके और पांच छक्के मारे. महमूदुल्लाह आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे.उन्होंने 229 गेंद का सामना करते हुए 21 चौके और तीन छक्के मारे.

बोल्ट ने 123 रन देकर पांच जबकि टिम साउथी ने 98 रन देकर तीन विकेट चटकाए. नील वैगनर ने दो विकेट हासिल किए. बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 234 रन ही बना पाई थी जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 715 रन बनाकर पारी घोषित करते हुए पहली पारी के आधार पर 481 रन ही बढ़त हासिल की थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi