live
S M L

New Zealand vs Bangladesh, 1st Test : तमीम के शतक के बावजूद वैगनर ने बांग्लादेश को 234 रन पर समेटा

न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में शुरुआती दिन स्टंप तक बिना विकेट गंवाए 86 रन बना लिए थे

Updated On: Feb 28, 2019 03:26 PM IST

Bhasha

0
New Zealand vs Bangladesh, 1st Test : तमीम के शतक के बावजूद वैगनर ने बांग्लादेश को 234 रन पर समेटा

न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट के शुरुआती दिन नील वैगनर के पांच विकेट की बदौलत पुछल्ले बल्लेबाजों पर कहर करपाया जिससे बांग्लादेश की टीम तमीम इकबाल की शतकीय पारी के बावजूद पहली पारी में 234 रन पर सिमट गई. सलामी बल्लेबाज तमीम ने 126 रन की पारी खेली जिसमें 21 चौके और एक छक्का जड़ा था.

हैमिल्टन की हरियाली पिच से स्विंग गेंदबाज टिम साउथी (76 रन देकर तीन विकेट) और ट्रेंट बोल्ट को जरा भी मदद नहीं मिल रही थी जिसके बाद शॉर्ट गेंद के विशेषज्ञ नील वैगनर ने 47 रन देकर पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में स्टंप तक बिना विकेट गंवाए 86 रन बना लिए थे. जीत रावल अपना आठवां अर्धशतक जमाकर 51 रन और टॉम लाथम 35 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.

Neil Wagner sends back Mehedi Hasan right before tea for his third wicket

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद तमीम की शानदार पारी से बांग्लादेश ने 180 रन बना लिए थे, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम का बल्लेबाजी क्रम नहीं चला. टीम ने अंतिम छह विकेट महज 54 रन में गंवा दिए. लिटन दास आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे जिन्होंने 29 रन बनाकर टीम के लिए दूसरी बड़ी पारी खेली.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi